
Jun 11, 2016 · गज़ल/गीतिका
ग़ज़ल :-- चलो इंसान बन जायें !!
ग़ज़ल :– चलो इंसान बन जायें !!
गज़लकार :– अनुज तिवारी “इन्दवार”
आज हम साथ मिलकर के एक पहचान बन जायें !
न तो हिंदू ,न ही मुस्लिम ,चलो इन्सान बन जायें !!
नफरत की गलियों में ना जज्बात घायल हों !
चलो इक दूसरे की हम यहाँ मुस्कान बन जायें !!
ना चाहिये बाबरी मस्जिद ना तो मंदिर अयोध्या का !
जहाँ अरमान पूरे हों वो हिंदुस्तान बन जायें !!
इसे गजनी नें भी लूटा यहाँ जयचंद कायर था !
लगा दें जान की बाजी चलो चौहान बन जायें!!
लाल के कैद के बदले जिसने मुल्कियत माँगी !
नमन कर हम उसे टीपू सुल्तान बन जायें !!
जिहादी जंग के ऊपर चलो मिलकर लड़ेंगे हम !
मिटेगा भय का हर साया चलो तूफान बन जायें !!

नाम - अनुज तिवारी "इन्दवार" पता - इंदवार , उमरिया : मध्य-प्रदेश लेखन--- ग़ज़ल ,...

You may also like: