
Jun 9, 2016 · गज़ल/गीतिका
ग़ज़ल:-- कॉम्पिटिशन प्यार में (व्यंग)!!
गजल :–व्यंग – काॅम्पटीशन प्यार में !!
गज़लकार :– अनुज तिवारी “इन्दवार”
यार का मुस्किल चयन अब इश्क के बाजार में ।
आज कल बढ़ने लगा है काॅम्पटीशन प्यार में ।।
यूज से पहले सभी ट्रायल जरूरी कर दिए ।
आया है इस दौर का ये न्यू ऐडीशन प्यार में ।।
वक्त के पाबन्द निकले हर मुलाजिम यार भी ।
एक पहर भी देर करना नो सल्यूशन प्यार में ।।
सच्चे तो शायर बने सब झूठे ऐक्टर बन गए ।
रंगमंच के ड्रामे पर दे कर कमीशन प्यार में ।।
मैथ्स के टॉपर रहे जो प्यार में नाकाम निकले ।
कवि “अनुज” फ्री दे रहे हैं ऐजुकेशन प्यार में ।।
9 Comments · 660 Views

नाम - अनुज तिवारी "इन्दवार" पता - इंदवार , उमरिया : मध्य-प्रदेश लेखन--- ग़ज़ल ,...

You may also like: