
Sep 19, 2017 · शेर
खून के रिश्ते
खून के रिश्ते इस कदर खास होते हैं ।
नजरों से मीलों दूर हो,दिल के बहुत पास होते हैं ।।
वर्षों बाद मिलें तो भी उनकी यादें पुरानी कर दें आँखें नम,
इतने खूबसूरत कुछ अपनो के एहसास होते हैं ।।
आँखों में आँसू देकर दिल को तोड़ जाया करते है ,
जो देखो दोस्तों को लेकर ख्वाव अक्सर टूट जाया करते हैं ।।
खून के रिश्तों को कभी दोस्ती में न बदलना साहिब ,
क्योंकि दोस्त तो अक्सर छूट जाया करते हैं ।।


You may also like: