-कोरोना काल में शादी
कोरोना का हावा,
शादियों का सावा,
ना बैंड,ना बाजा,
ना रिश्तेदारों का साजा….
सूना-सा ये कैसा नज़ारा?
सब महफूज है मास्क में,
दूरियां अपनाकर…
कुछ जोड़े पास आ रहे हैं,
नए जीवन की शुरुआत करने
जा रहे हैं….
कुछ लोग शादी में जाने से
कतरा रहे हैं…
कुछ मास्क पहन रस्म
निभा रहे हैं…
कोरोना काल की शादियों में
कुछ अलग ही मजा आ रहा है,
खाने की टेबल पर भी
सेनेटाइजर सजाया जा रहा है
कोरोना के इस वक्त को
सकारात्मक सोच से यादगार बनाया जा रहा है।
– सीमा गुप्ता

Seema gupta ( bloger) Gupta
36 Posts · 4.2k Views
सीमा गुप्ता (ब्लोगर) मैं एक गृहणी होने के साथ-साथ कविता और लेख लिखना पसंद करती...

You may also like: