कोरोना काल के देवदूत "सफाईकर्मी"
सफाई कर्मी को नही दिख रही घड़ी,
कोरोना लड़ाई की वो भी है महत्वपूर्ण कड़ी।।
इनको नही है परिवार से मिलने की जल्दी,
देश-सेवा के जज्बे ने इनकी दुनिया ही बदल दी।।
सफाई की प्रक्रिया करनी है पूरी,
कोरोना से जंग ही है इनकी धुरी।।
गंदगी तो फैलाते है हम सभी,
पर सफाईकर्मी जिम्मेदारी लेने से नही घबराते कभी।।
इनकी सेवधर्मिता का नही है मोल कहीं,
इनकी मेहनत ही लाएगी पुनः खुशहाली की घड़ी ।।
सैनिटाइजर का छिड़काव है जरूरी,
दिन-रात के क्रम में प्रकिया करनी है पूरी।।
कोरोना दानव का नाश करेंगे ये भी,
इनकी सतत मेहनत आस जगा रही अभी।।
इनके जज्बे की प्रशंसा हो रही भूरी-भूरी,
स्वागत और सम्मान करते जनमानस और अधिकारी।।
कोरोना के आगे दुनिया घुटने टेके खड़ी,
कोरोना के विनाश में इनके सहयोग ने लगा दी झड़ी।।
2 Comments · 10 Views

Dr. Reena Ravi Malpani
Nagda, MP
23 Posts · 196 Views

You may also like: