कविता
नाम-डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना’
पता-डी. 63/12 बी क.,पंचशील कॉलोनी,
निअर विराट विला अपार्टमेंट,
हरि सरदार की गली,
महमूरगंज, वाराणसी।
पिनकोड-221010
दिनांक-25.1.2019
‘सिंहासन’
आज लिखें इतिहास नया हम
सत्ता के सिंहासन का,
अँधियारों से लड़ने वाले
सरकारी निर्वाचन का।
भ्रष्टाचार हुकूमत करता
मेहनतकश इंसानों पर,
सुप्त व्यवस्था गूँगी-बहरी
चुने इमारत लाशों पर।।
निर्धनता में दबी हुई हैं
बेबस चींख गरीबों की,
बुद्धिजीवियों को दिखती है
केवल पीर अमीरों की।
मासूमों की लाचारी को
लिख दें अब अंगारों से,
वो परिवर्तन दिखला देंगे
धधक उठे जो नारों से।
घर के जयचंदों को मिलकर
ईंटों में चुनवाएँगे,
अपराधी को बर्बरता से
नैतिकता सिखलाएँगे।
कलमकार का फ़र्ज़ निभाकर
अंतस अलख जगाएँगे,
गद्दारों के नाम चयन कर
शिलालेख लिखवाएँगे।
डॉ. रजनी अग्रवाल ‘वाग्देवी रत्ना
वाराणसी (उ.प्र.)
संपादिका- साहित्य धरोहर
Like Sahityapedia
You must be logged in to post comments.
Login Create Account