
Apr 24, 2020 · गज़ल/गीतिका
ऐसा होना चाहिए
ज़िन्दगी में कुछ ऐसा किरदार होना चाहिए
हो भले छोटा मग़र दमदार होना चाहिए ।
थक चुका हूँ मैं आपको यूँ पुकारते – पुकारते
अब तो आपको थोड़ा रहमगार होना चाहिए ।
मैंने इक ज़िन्दगी गुज़ारी है आपकी चाहत में
आपको भी तो अब मुझसे प्यार होना चाहिए ।
क्यूँ लिखे हम नाम आपका इन कागज़ के पन्नो पर
आपके नाम पर तो फूलों का कारोबार होना चाहिए ।
– चिंतन जैन

अपनी हार में भी जीता रहूंगा मैं हमेशा एक विजेता रहूंगा ।। Www.Instagram.com/chintan_uphar

You may also like: