
Dec 18, 2016 · गज़ल/गीतिका
आपने देखा मुझे और दिल दीवाना हो गया
आपने देखा मुझे और दिल दीवाना हो गया
हर गली तेरा औ मेरा आम चर्चा हो गया।1।
दिल तेरे यादों में डूबा, आँखें तेरे सपनों में
दिल दीवाना यूँ हुआ कि फ़साना हो गया।2।
शाम को महफ़िल में तेरी दीद फ़िर से हो गई
मुस्कुराना मेरा हुआ, तेरा शरमाना हो गया।3।
गांव की गर्मी में मेरा,…अमिया के छैंया तले
यारों! गपशप लड़ाना एक जमाना हो गया।4।
शहरों में फ़ैशन का जादू फैला है कुछ इस क़दर
आज़ का चढ़ता सूरज, कल पुराना हो गया।5।
©आनंद बिहारी, चंडीगढ़ (22.10.2016)
3 Comments · 170 Views

गीत-ग़ज़लकार by Passion नाम: आनंद कुमार तिवारी सम्मान: विश्व हिंदी रचनाकार मंच से "काव्यश्री" सम्मान...

You may also like: