
Mar 25, 2018 · मुक्तक
आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
—————-
—————-
हे इंसान
अगर तू चाहता हे
जीवन में कुछ बनना
कुछ पाना
अपने सपने बुनना
और उनको पुरे करना।
अगर तू चाहता हे
कि तेरा भी नाम हो
और तुझे भी
एक नई पहचान मिले ।
तो याद रख
ये सब होगा
पर कब होगा?
तुझे खुद पे
विश्वास जब होगा ।
————————
————————
आत्मविश्वास ही वो कुंजी हे
जिससे सब कुछ पा सकता हे
जीवन की इस कठिन राह पे
तू जीत कर इठला सकता हे ।


You may also like: