
Jul 18, 2020 · कविता
आजादी सबको प्यारी
आजादी सबको प्यारी
~~~~~~~~~~~~~~
हम है पंछी इस गगन के
पिंजरबद्द न उड़ पाएंगे ,
पेड़ों की टहनियों से टकराकर
पंख भी टूट जाएंगे ।।
बड़े थे अरमान की उड़ते
नीले आसमान के गगन को छूते ,
लाल सुनहरे किरण सी चोच खोल
चुगते लाल – लाल अनार के दाने ।।
तिनके ना दो चाहे टहनियों के
आश्रय को चाहे ले डालो ,
लेकिन पंख दिए हैं तो
मेरी उड़ान में रुकावट ना डालो !!!
10 Likes · 5 Comments · 121 Views

➡️Biotech engineer 💊 ➡️Business girl👩💼📈 ➡️ “I am a strong woman. I don’t sit around...

You may also like: