Jul 26, 2016 · गज़ल/गीतिका
आँखों में
ख़्वाब तेरा करता है वो जादू आँखों में
भर उठती है ख्वाब की हर ख़ुशबू आँखों में
क़त्ल बताओ कैसे फिर मेरा न होता
रक्खे थे उसने लम्बे चाकू आँखों में
मचल मचल जाती हैं ये दीदार को तेरे
अब हमको भी रहा नहीं काबू आँखों में
दर्द कोई जब दिल को मेरे छेड़े आकर
ज़ोर से हंसते हैं मेरे आंसू आँखों में
ऐ नदीश जिसपे भी किया भरोसा तूने
चला गया है झोंक के वो बालू आँखों में
© लोकेश नदीश

Lokesh Nashine
6 Posts · 60 Views
Ramnagar

You may also like: