
Jul 18, 2016 · गज़ल/गीतिका
आँखें नम थी मगर मुस्कुराते रहे
दौरे गम में भी सबको हंसाते रहे .
आँखें नम थी मगर मुस्कुराते रहे .
किसमें हिम्मत जो हमपे सितम ढा सके .
वो तो अपने ही थे जो सताते रहे
जिन लबों को मुकम्मल हँसी हमने दी .
वो ही किस्तों में हमको रुलाते रहे .
उनको हमने सिखाया कदम रोपना .
जो हमें हर कदम पे गिराते रहे .
काश !मापतपुरी उनसे मिलते नहीं .
जो मिलाके नज़र फिर चुराते रहे .
——- सतीश मापतपुरी
2 Comments · 17 Views

I am freelancer Lyricist,Story,Screenplay & Dialogue Writer.I can work from my home and if required...

You may also like: