Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Jan 2020 · 5 min read

हां मेरा बलात्कार हुआ है

हां मेरा बलात्कार हुआ है
(एक सच्ची घटना पर आधारित)
===============
हां मेरा बलात्कार हुआ है
जी मेरा बलात्कार हुआ है
पुरूष नहीं
नारी ने किया है ….. हां मेरा बलात्कार हुआ है………….
दर्द दुखन के बहाने लेकर
घर मुझको एक बार बुलाया
अपनी मां को दिखाके तेबर
उसको घर के बाहर बिठाया
छीना झपटी…चुमा चाटी
करते करते खूब डराया
लगाके मेरे एक तमाचा
जो जी चाहा खूब कराया
कह ना पाया किसी से बाहर
आज मेरा बलात्कार हुआ है
जी मेरा बलात्कार हुआ है….

देखो मेरा बलात्कार हुआ है
ननद के साथ भाभी भी शामिल
दोनों पककी थी ये जालिम
इनकी हरकत जान गया मैं
अपना डर पहचान गया मैं
हटना इतना आसान नहीं था
हां भगना आसान नहीं था
कुनवा अपना नहीं था भारी
याद थी पीछली मारा मारी
इज्जत ना दागी हो जाये
बीवी ना सुनकर भग जाये
सहता रहा उनकी मनमानी
बडी गज़ब मेरी है कहानी
मेरे साथ अन्याय हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है……..

दोनों पक्की आवारां थी
सोच भरी गंदी गारा थी
जब जी चाहा करी बेजती
जिस्म तरहा तरहा से बेचती
रात दिन की बढे जगराते
किसे कहानी अपनी सुनाते
हम पर यकीं ना होता भारी
वो कहतीं तो मारा मारी
चिठ्ठी लिख मरने को कहकर
घनीं रात मे घर बुलवाया
फिर लूटी जी भर के इज्जत
कुतिया जागी मुझे भगाया
वक्त था अच्छा जो बच पाया
उसका लशकर घर तक आया
सांसे हो रही लम्बी लम्बी
पसीनों से था बदन भीगोया
रात क़यामत की तो टल गई
दहशत दिल के घर में बढ गई
मैंने पीछे हटना चाहा
ननद भाभज ने खूब डराया
अबकी बार भाभी ने भी
डराके मुझको वो सब कर पाया
और बडे लम्बे सालों तक
जो जी चाहा सब करवाया
ऐसा बारम्बार हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है……

उसको शादी की जल्दी थी
दिख रही उसको हल्दी थी
रोज लड़ाई होती थी घर में
बंटवारे की तनी थी घर में
रोज लड़ाई रोज तमाशा
उम्र का उसकी बना बताशा
बेटे पहले हिस्सा मांगें
बाप शादी का हिस्सा मांगें
एक दिन इसकी तना तनी मैं
तार बिजली का उसने पकड़ा
मै घर आने ही वाला था
वक्त ने फिर मुझको जकड़ा था
पीछे से आवाजें आयीं
जल्दी आ भगकर के भाई
मैने जाकर नब्ज टटोली
इंजेक्शन दे छोडी खोली
सरकारी अस्पताल ले गये
रेफर मेरठ मुझें भी ले गये
उन्होंने उसको दिल्ली भेजा
मुझको भी था साथ में भेजा
डर डर के मेरा बुरा हाल था
मेरे नाम का कटा बबाल था
देर रात घर अपने लौटा
बीवी ने बांहों में समेटा
बोली गांव मे बडा है हल्ला
पेट में मेरे तेरा है लल्ला
हुआ तुम्हें कुछ कहां जाऊंगी
सच कहती ना जी पाऊंगी
मैंने कहा वो अभी है जिन्दा
सच जीतेगा मेरी चंदा
नहीं हूं शामिल इस घटना में
उसके साथ घटी दुर्घटना में
बीच-बीच में भी गया मै दिल्ली
उसकी भाभी उडाती खिल्ली
वहां भी डर था उसने दिखाया
भैया पूछे उसने बताया
किसके कारण बिजली पकड़ी
तू जो जल गई इतना पगली
मेरे साथ अन्याय हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है…….

दिल्ली से जब घर को लौटी
भाभी ने खुलवाई धोती
बोली जो कहतीं हूं कर दो
मांग मे मेरे सिंदूर ये भर दो
वर्ना मै कह दूंगी सबसे
इसका चक्कर था उससे
इसी के कारण बिजली पकड़ी
इसने ही उसको था जकड़ी
अब भाभी की बढी वासना
उनकी ड्यूटी मुझे ताशना
एक दिन उसकी हो गई शादी
हमनें सोचा मिली आजादी
पर ये सच गलत थी भारी
उसकी हम पर चल गई आरी
ससुराल थोड़े दिन रहकर
लौटी घर पति को लेकर
फिर उसने दोहराया वो पल
जिसमें उसने किया बडा छल
पति के पीछे मुझे बुलाती
जो जी आता सब करबाती
कभी जो मुंह से मेरे ना निकली
गालियां देती और डराती
मैंने जगह छोड दी थी पहली
डर मै जहां जिंदगी थी झेली
फिर खुशियों पर बादल छाए
लौट के जब वो शहर में आये
मेरे साथ अन्याय हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है…….

गांव में मेरा हो गया झगड़ा
थोडा सा डर बाहर निकला
कूद पड़ा मैं राजनीति में
ये बाज़ी तो जीत गया मैं
मैंने उसकी भाभी को पीटा
एक दिन उसको खूब घसीटा
बच्चों की कसमें खाती थी
पति को जानें क्या क्या कहती थी
गांव में आ गई बहुत सी नारी
शिव पूजा की लेकर थाली
अब जाकर आराम मिला था
मेरे मन का फूल खिला था
उसने मुझसे मिलना चाहा
गुस्सा उसे खूब दिलवाया
सारी बातें भरी फोन मैं
उसका डर उसको था दिखाया
मैंने सारे बंधन तोड़े
खत्म हुए कुछ बदन के फोड़े
पर ननद पक्की चालू थी
मेरे लिए वो एक भालू थी
आना जाना उसका रहता
तानें उसके सुनते रहता
रोज सोचता कैसे बचूं मैं
आखिर और कब तक डरूं में
कुत्ता, भाडू क्या क्या कहती
उसको शर्म कभी ना आती
पैसा और जिस्म की भूखी
जब भी आती ऐसे आती
जगहा तीसरी थी मैंने बदली
पर ये डायन ही ना बदली
दीमक बन खाये जा रही थी
तानें धमकी दिये जा रही थी
उसकी एक भाभी को बताया
उसने किस्सा उसका सुनाया
मेरे भतीजे के पीछे पड गई
बहन के देवर से भी भिड गई
इसकी आग बहुत है भारी
जानें किस किस से थी यारी
सुनकर मेरी हिम्मत बढ गई
एक दिन मैंने भी ना कर दी
उसने अपनी बेटी भेजी
जिसको मैंने बापिस कर दी
वो डायन सी चलकर आयी
उसनेे पूरी फैल मचाई
मुझे सिंदारा देने जाना था
आज इस को ऐसे आना था
मानें नही मान पाती थी
गंदी गंदी गाली दे रही थी
मां ने औरों ने भी खूब समझाया
उसने खुद को उतना ही भडकाया
गोद की बच्ची को उसने
मेरे घर मैं पटक दिया था
जेल भिजवाने और बर्बादी का
उसने मुझे चैलेंज दिया था
ऐसा मेरे साथ हुआ था
हां मेरा बलात्कार हुआ था…….

मां संग मिला उसके भाई से
जलतीं थी जिसकी परछाईं से
जिसने डांटा उसे शान से
घर लौटा तो बोल रही थी
जिसको बीवी झेल रही थी
गालियों का अंबार लगाया
अपनी बेटी को मेरा बताया
पूरा हिस्सा मांग रही थी
मेरे डर को झांक रही थी
मेरे बीवी बच्चे संग थे
बहुत दिनों से इससे तंग थे
उसने अपना जाल बिछाया
पडोस में मेरी प्लाट कटाया
लोग देख मुझे गीत ये गाते…..
तेरे घर के सामने एक घर बनाऊंगा
आते जाते तानें देती
जानें वो क्या -क्या कहती रहती
अब भी नहीं तेबर उसके कम है
शर्म नहीं आंखों में नम है
उसका चरित्र है सबके आगे
बोलो और कहा तक भागे
मेरे साथ
हां मेरे साथ अन्याय हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है……….

क्या कानून सुनेगा मेरी
क्या कोई धीर धरेगा मेरी
बस लड़की की सब सच मानें
पीर ना पुरूष की कोई जानें
ऐसा कितने डर लेकर बैठे
बिना बात के जेल में बैठे
इज्जत और समाज के डर से
लेकर दिल में आग है बैठैं
पुरूष की भी इज्जत लूटती है
जो ना कभी किसी को दिखती है
नहीं कभी सोचा था मैंने
पडेगें इतने भी दुःख सहनें
सबको मैंने दिखाये रास्ते
भटके हुओं को दिये बास्ते
पर मेरा संहार हुआ है
मेरा कद बदनाम हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है
किसे बताऊं जो भी हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है
हां मेरा बलात्कार हुआ है….।।
============
16/01/2020

Language: Hindi
Tag: गीत
1 Like · 1094 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
दैनिक जीवन में सब का तू, कर सम्मान
दैनिक जीवन में सब का तू, कर सम्मान
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
सफल सारथी  अश्व की,
सफल सारथी अश्व की,
sushil sarna
कह दें तारों से तू भी अपने दिल की बात,
कह दें तारों से तू भी अपने दिल की बात,
manjula chauhan
झरते फूल मोहब्ब्त के
झरते फूल मोहब्ब्त के
Arvina
कश्ती औऱ जीवन
कश्ती औऱ जीवन
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
🌷 *परम आदरणीय शलपनाथ यादव
🌷 *परम आदरणीय शलपनाथ यादव "प्रेम " जी के अवतरण दिवस पर विशेष
Dr.Khedu Bharti
रिश्ता एक ज़िम्मेदारी
रिश्ता एक ज़िम्मेदारी
Dr fauzia Naseem shad
सच, सच-सच बताना
सच, सच-सच बताना
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
मैं ज़िंदगी के सफर मे बंजारा हो गया हूँ
मैं ज़िंदगी के सफर मे बंजारा हो गया हूँ
Bhupendra Rawat
अंतरंग प्रेम
अंतरंग प्रेम
Paras Nath Jha
आलेख - प्रेम क्या है?
आलेख - प्रेम क्या है?
रोहताश वर्मा 'मुसाफिर'
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
साहित्य गौरव
तुम पढ़ो नहीं मेरी रचना  मैं गीत कोई लिख जाऊंगा !
तुम पढ़ो नहीं मेरी रचना मैं गीत कोई लिख जाऊंगा !
DrLakshman Jha Parimal
सुविचार
सुविचार
Neeraj Agarwal
दोहे-मुट्ठी
दोहे-मुट्ठी
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
"ज्यादा मिठास शक के घेरे में आती है
Priya princess panwar
■ तय मानिए...
■ तय मानिए...
*Author प्रणय प्रभात*
तू जब भी साथ होती है तो मेरा ध्यान लगता है
तू जब भी साथ होती है तो मेरा ध्यान लगता है
Johnny Ahmed 'क़ैस'
ना जाने कैसी मोहब्बत कर बैठे है?
ना जाने कैसी मोहब्बत कर बैठे है?
Kanchan Alok Malu
श्रेष्ठ बंधन
श्रेष्ठ बंधन
Dr. Mulla Adam Ali
*आजादी का अर्थ है, हिंदी-हिंदुस्तान (कुंडलिया)*
*आजादी का अर्थ है, हिंदी-हिंदुस्तान (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
ख़यालों में रहते हैं जो साथ मेरे - संदीप ठाकुर
ख़यालों में रहते हैं जो साथ मेरे - संदीप ठाकुर
Sandeep Thakur
कभी यदि मिलना हुआ फिर से
कभी यदि मिलना हुआ फिर से
Dr Manju Saini
विश्व पुस्तक मेला
विश्व पुस्तक मेला
Dr. Kishan tandon kranti
जड़ता है सरिस बबूल के, देती संकट शूल।
जड़ता है सरिस बबूल के, देती संकट शूल।
आर.एस. 'प्रीतम'
बसंत का मौसम
बसंत का मौसम
Awadhesh Kumar Singh
काश - दीपक नील पदम्
काश - दीपक नील पदम्
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
*तिरंगा मेरे  देश की है शान दोस्तों*
*तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
बांध रखा हूं खुद को,
बांध रखा हूं खुद को,
Shubham Pandey (S P)
रात बदरिया...
रात बदरिया...
डॉ.सीमा अग्रवाल
Loading...