Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Feb 2020 · 16 min read

समीक्षा, कुकुरमुत्ता, कविवर सूर्य कान्त त्रिपाठी, “निराला”

मित्रों, आज की साहित्यिक विचार गोष्ठी में प्रस्तुत है आदरणीय श्री सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की प्रसिद्ध कविता “कुकुरमुत्ता “।आप समस्त से अनुरोध इस कविता को ध्यान से पढ़ें ,और अपने विचार, अपनी समीक्षा प्रस्तुत करें ।बूंद बूंद से सागर भरता है ,आप सब के ज्ञान से हम सबको निराला जी के सम्मान में एक विस्तृत ज्ञान प्राप्त होगा ,ऐसी हम आशा करते हैं। धन्यवाद ।एडमिन

कुकुरमुत्ता (कविता) / सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला”
सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला” »
एक थे नव्वाब,
फ़ारस से मंगाए थे गुलाब।
बड़ी बाड़ी में लगाए
देशी पौधे भी उगाए
रखे माली, कई नौकर
गजनवी का बाग मनहर
लग रहा था।
एक सपना जग रहा था
सांस पर तहजबी की,
गोद पर तरतीब की।
क्यारियां सुन्दर बनी
चमन में फैली घनी।
फूलों के पौधे वहाँ
लग रहे थे खुशनुमा।
बेला, गुलशब्बो, चमेली, कामिनी,
जूही, नरगिस, रातरानी, कमलिनी,
चम्पा, गुलमेंहदी, गुलखैरू, गुलअब्बास,
गेंदा, गुलदाऊदी, निवाड़, गन्धराज,
और किरने फ़ूल, फ़व्वारे कई,
रंग अनेकों-सुर्ख, धनी, चम्पई,
आसमानी, सब्ज, फ़िरोज सफ़ेद,
जर्द, बादामी, बसन्त, सभी भेद।
फ़लों के भी पेड़ थे,
आम, लीची, सन्तरे और फ़ालसे।
चटकती कलियां, निकलती मृदुल गन्ध,
लगे लगकर हवा चलती मन्द-मन्द,
चहकती बुलबुल, मचलती टहनियां,
बाग चिड़ियों का बना था आशियाँ।
साफ़ राह, सरा दानों ओर,
दूर तक फैले हुए कुल छोर,
बीच में आरामगाह
दे रही थी बड़प्पन की थाह।
कहीं झरने, कहीं छोटी-सी पहाड़ी,
कही सुथरा चमन, नकली कहीं झाड़ी।
आया मौसिम, खिला फ़ारस का गुलाब,
बाग पर उसका पड़ा था रोब-ओ-दाब;
वहीं गन्दे में उगा देता हुआ बुत्ता
पहाड़ी से उठे-सर ऐंठकर बोला कुकुरमुत्ता-
“अब, सुन बे, गुलाब,
भूल मत जो पायी खुशबु, रंग-ओ-आब,
खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट,
डाल पर इतरा रहा है केपीटलिस्ट!
कितनों को तूने बनाया है गुलाम,
माली कर रक्खा, सहाया जाड़ा-घाम,
हाथ जिसके तू लगा,
पैर सर रखकर वो पीछे को भागा
औरत की जानिब मैदान यह छोड़कर,
तबेले को टट्टू जैसे तोड़कर,
शाहों, राजों, अमीरों का रहा प्यारा
तभी साधारणों से तू रहा न्यारा।
वरना क्या तेरी हस्ती है, पोच तू
कांटो ही से भरा है यह सोच तू
कली जो चटकी अभी
सूखकर कांटा हुई होती कभी।
रोज पड़ता रहा पानी,
तू हरामी खानदानी।
चाहिए तुझको सदा मेहरून्निसा
जो निकाले इत्र, रू, ऐसी दिशा
बहाकर ले चले लोगो को, नही कोई किनारा
जहाँ अपना नहीं कोई भी सहारा
ख्वाब में डूबा चमकता हो सितारा
पेट में डंड पेले हों चूहे, जबां पर लफ़्ज प्यारा।
देख मुझको, मैं बढ़ा
डेढ़ बालिश्त और ऊंचे पर चढ़ा
और अपने से उगा मैं
बिना दाने का चुगा मैं
कलम मेरा नही लगता
मेरा जीवन आप जगता
तू है नकली, मै हूँ मौलिक
तू है बकरा, मै हूँ कौलिक
तू रंगा और मैं धुला
पानी मैं, तू बुलबुला
तूने दुनिया को बिगाड़ा
मैंने गिरते से उभाड़ा
तूने रोटी छीन ली जनखा बनाकर
एक की दी तीन मैने गुन सुनाकर।

काम मुझ ही से सधा है
शेर भी मुझसे गधा है
चीन में मेरी नकल, छाता बना
छत्र भारत का वही, कैसा तना
सब जगह तू देख ले
आज का फिर रूप पैराशूट ले।
विष्णु का मैं ही सुदर्शनचक्र हूँ।
काम दुनिया मे पड़ा ज्यों, वक्र हूँ।
उलट दे, मैं ही जसोदा की मथानी
और लम्बी कहानी-
सामने लाकर मुझे बेंड़ा
देख कैंडा
तीर से खींचा धनुष मैं राम का।
काम का-
पड़ा कन्धे पर हूँ हल बलराम का।
सुबह का सूरज हूँ मैं ही
चांद मैं ही शाम का।
कलजुगी मैं ढाल
नाव का मैं तला नीचे और ऊपर पाल।
मैं ही डांड़ी से लगा पल्ला
सारी दुनिया तोलती गल्ला
मुझसे मूछें, मुझसे कल्ला
मेरे उल्लू, मेरे लल्ला
कहे रूपया या अधन्ना
हो बनारस या न्यवन्ना
रूप मेरा, मै चमकता
गोला मेरा ही बमकता।
लगाता हूँ पार मैं ही
डुबाता मझधार मैं ही।
डब्बे का मैं ही नमूना
पान मैं ही, मैं ही चूना

मैं कुकुरमुत्ता हूँ,
पर बेन्जाइन (Bengoin) वैसे
बने दर्शनशास्त्र जैसे।
ओमफ़लस (Omphalos) और ब्रहमावर्त
वैसे ही दुनिया के गोले और पर्त
जैसे सिकुड़न और साड़ी,
ज्यों सफ़ाई और माड़ी।
कास्मोपालिटन और मेट्रोपालिटन
जैसे फ़्रायड और लीटन।
फ़ेलसी और फ़लसफ़ा
जरूरत और हो रफ़ा।
सरसता में फ़्राड
केपिटल में जैसे लेनिनग्राड।
सच समझ जैसे रकीब
लेखकों में लण्ठ जैसे खुशनसीब

मैं डबल जब, बना डमरू
इकबगल, तब बना वीणा।
मन्द्र होकर कभी निकला
कभी बनकर ध्वनि छीणा।
मैं पुरूष और मैं ही अबला।
मै मृदंग और मैं ही तबला।
चुन्ने खां के हाथ का मैं ही सितार
दिगम्बर का तानपूरा, हसीना का सुरबहार।
मैं ही लायर, लिरिक मुझसे ही बने
संस्कृत, फ़ारसी, अरबी, ग्रीक, लैटिन के जने
मन्त्र, गज़लें, गीत, मुझसे ही हुए शैदा
जीते है, फिर मरते है, फिर होते है पैदा।
वायलिन मुझसे बजा
बेन्जो मुझसे सजा।
घण्टा, घण्टी, ढोल, डफ़, घड़ियाल,
शंख, तुरही, मजीरे, करताल,
करनेट, क्लेरीअनेट, ड्रम, फ़्लूट, गीटर,
बजानेवाले हसन खां, बुद्धू, पीटर,
मानते हैं सब मुझे ये बायें से,
जानते हैं दाये से।

ताताधिन्ना चलती है जितनी तरह
देख, सब में लगी है मेरी गिरह
नाच में यह मेरा ही जीवन खुला
पैरों से मैं ही तुला।
कत्थक हो या कथकली या बालडान्स,
क्लियोपेट्रा, कमल-भौंरा, कोई रोमान्स
बहेलिया हो, मोर हो, मणिपुरी, गरबा,
पैर, माझा, हाथ, गरदन, भौंहें मटका
नाच अफ़्रीकन हो या यूरोपीयन,
सब में मेरी ही गढ़न।
किसी भी तरह का हावभाव,
मेरा ही रहता है सबमें ताव।
मैने बदलें पैंतरे,
जहां भी शासक लड़े।
पर हैं प्रोलेटेरियन झगड़े जहां,
मियां-बीबी के, क्या कहना है वहां।
नाचता है सूदखोर जहां कहीं ब्याज डुचता,
नाच मेरा क्लाईमेक्स को पहुचंता।

नहीं मेरे हाड़, कांटे, काठ का
नहीं मेरा बदन आठोगांठ का।
रस-ही-रस मैं हो रहा
सफ़ेदी का जहन्नम रोकर रहा।
दुनिया में सबने मुझी से रस चुराया,
रस में मैं डूबा-उतराया।
मुझी में गोते लगाये वाल्मीकि-व्यास ने
मुझी से पोथे निकाले भास-कालिदास ने।
टुकुर-टुकुर देखा किये मेरे ही किनारे खड़े
हाफ़िज-रवीन्द्र जैसे विश्वकवि बड़े-बड़े।
कहीं का रोड़ा, कही का पत्थर
टी.एस. एलीयट ने जैसे दे मारा
पढ़नेवाले ने भी जिगर पर रखकर
हाथ, कहां,’लिख दिया जहां सारा’।
ज्यादा देखने को आंख दबाकर
शाम को किसी ने जैसे देखा तारा।
जैसे प्रोग्रेसीव का कलम लेते ही
रोका नहीं रूकता जोश का पारा
यहीं से यह कुल हुआ
जैसे अम्मा से बुआ।
मेरी सूरत के नमूने पीरामेड
मेरा चेला था यूक्लीड।
रामेश्वर, मीनाछी, भुवनेश्वर,
जगन्नाथ, जितने मन्दिर सुन्दर
मैं ही सबका जनक
जेवर जैसे कनक।
हो कुतुबमीनार,
ताज, आगरा या फ़ोर्ट चुनार,
विक्टोरिया मेमोरियल, कलकत्ता,
मस्जिद, बगदाद, जुम्मा, अलबत्ता
सेन्ट पीटर्स गिरजा हो या घण्टाघर,
गुम्बदों में, गढ़न में मेरी मुहर।
एरियन हो, पर्शियन या गाथिक आर्च
पड़ती है मेरी ही टार्च।
पहले के हो, बीच के हो या आज के
चेहरे से पिद्दी के हों या बाज के।
चीन के फ़ारस के या जापान के
अमरिका के, रूस के, इटली के, इंगलिस्तान के।
ईंट के, पत्थर के हों या लकड़ी के
कहीं की भी मकड़ी के।
बुने जाले जैसे मकां कुल मेरे
छत्ते के हैं घेरे।

सर सभी का फ़ांसनेवाला हूं ट्रेप
टर्की टोपी, दुपलिया या किश्ती-केप।
और जितने, लगा जिनमें स्ट्रा या मेट,
देख, मेरी नक्ल है अंगरेजी हेट।
घूमता हूं सर चढ़ा,
तू नहीं, मैं ही बड़ा।”

(२)
बाग के बाहर पड़े थे झोपड़े
दूर से जो देख रहे थे अधगड़े।
जगह गन्दी, रूका, सड़ता हुआ पानी
मोरियों मे; जिन्दगी की लन्तरानी-
बिलबिलाते किड़े, बिखरी हड्डियां
सेलरों की, परों की थी गड्डियां
कहीं मुर्गी, कही अण्डे,
धूप खाते हुए कण्डे।
हवा बदबू से मिली
हर तरह की बासीली पड़ी गयी।
रहते थे नव्वाब के खादिम
अफ़्रिका के आदमी आदिम-
खानसामां, बावर्ची और चोबदार;
सिपाही, साईस, भिश्ती, घुड़सवार,
तामजानवाले कुछ देशी कहार,
नाई, धोबी, तेली, तम्बोली, कुम्हार,
फ़ीलवान, ऊंटवान, गाड़ीवान
एक खासा हिन्दु-मुस्लिम खानदान।
एक ही रस्सी से किस्मत की बंधा
काटता था जिन्दगी गिरता-सधा।
बच्चे, बुड्ढे, औरते और नौजवान
रह्ते थे उस बस्ती में, कुछ बागबान
पेट के मारे वहां पर आ बसे
साथ उनके रहे, रोये और हंसे।

एक मालिन
बीबी मोना माली की थी बंगालिन;
लड़की उसकी, नाम गोली
वह नव्वाबजादी की थी हमजोली।
नाम था नव्वाबजादी का बहार
नजरों में सारा जहां फ़र्माबरदार।
सारंगी जैसी चढ़ी
पोएट्री में बोलती थी
प्रोज में बिल्कुल अड़ी।
गोली की मां बंगालिन, बहुत शिष्ट
पोयट्री की स्पेशलिस्ट।
बातों जैसे मजती थी
सारंगी वह बजती थी।
सुनकर राग, सरगम तान
खिलती थी बहार की जान।
गोली की मां सोचती थी-
गुर मिला,
बिना पकड़े खिचे कान
देखादेखी बोली में
मां की अदा सीखी नन्हीं गोली ने।
इसलिए बहार वहां बारहोमास
डटी रही गोली की मां के
कभी गोली के पास।
सुबहो-शाम दोनों वक्त जाती थी
खुशामद से तनतनाई आती थी।
गोली डांडी पर पासंगवाली कौड़ी
स्टीमबोट की डोंगी, फ़िरती दौड़ी।
पर कहेंगे-
‘साथ-ही-साथ वहां दोनो रहती थीं
अपनी-अपनी कहती थी।
दोनों के दिल मिले थे
तारे खुले-खिले थे।
हाथ पकड़े घूमती थीं
खिलखिलाती झूमती थीं।
इक पर इक करती थीं चोट
हंसकर होतीं लोटपोट।
सात का दोनों का सिन
खुशी से कटते थे दिन।
महल में भी गोली जाया करती थी
जैसे यहां बहार आया करती थी।

एक दिन हंसकर बहार यह बोली-
“चलो, बाग घूम आयें हम, गोली।”
दोनों चली, जैसे धूप, और छांह
गोली के गले पड़ी बहार की बांह।
साथ टेरियर और एक नौकरानी।
सामने कुछ औरतें भरती थीं पानी
सिटपिटायी जैसे अड़गड़े मे देखा मर्द को
बाबू ने देखा हो उठती गर्दन को।
निकल जाने पर बहार के, बोली
पहली दूसरी से, “देखो, वह गोली
मोना बंगाली की लड़की ।
भैंस भड़्की,
ऎसी उसकी मां की सूरत
मगर है नव्वाब की आंखों मे मूरत।
रोज जाती है महल को, जगे भाग
आखं का जब उतरा पानी, लगे आग,
रोज ढोया आ रहा है माल-असबाब
बन रहे हैं गहने-जेवर
पकता है कलिया-कबाब।”
झटके से सिर-आंख पर फ़िर लिये घड़े
चली ठनकाती कड़े।
बाग में आयी बहार
चम्पे की लम्बी कतार
देखती बढ़्ती गयी
फ़ूल पर अड़ती गयी।
मौलसिरी की छांह में
कुछ देर बैठ बेन्च पर
फ़िर निगाह डाली एक रेन्ज पर
देखा फ़िर कुछ उड़ रही थी तितलियां
डालों पर, कितनी चहकती थीं चिड़ियां।
भौरें गूंजते, हुए मतवाले-से
उड़ गया इक मकड़ी के फ़ंसकर बड़े-से जाले से।
फ़िर निगाह उठायी आसमान की ओर
देखती रही कि कितनी दूर तक छोर
देखा, उठ रही थी धूप-
पड़ती फ़ुनगियों पर, चमचमाया रूप।
पेड़ जैसे शाह इक-से-इक बड़े
ताज पहने, है खड़े।
आया माली, हाथ गुलदस्ते लिये
गुलबहार को दिये।
गोली को इक गुलदस्ता
सूंघकर हंसकर बहार ने दिया।
जरा बैठकर उठी, तिरछी गली
होती कुन्ज को चली!
देखी फ़ारांसीसी लिली
और गुलबकावली।
फ़िर गुलाबजामुन का बाग छोड़ा
तूतो के पेड़ो से बायें मुंह मोड़ा।
एक बगल की झाड़ी
बढ़ी जिधर थी बड़ी गुलाबबाड़ी।
देखा, खिल रहे थे बड़े-बड़े फ़ूल
लहराया जी का सागर अकूल।
दुम हिलाता भागा टेरियर कुत्ता
जैसे दौड़ी गोली चिल्लाती हुई ‘कुकुरमुत्ता’।
सकपकायी, बहार देखने लगी
जैसे कुकुरमुत्ते के प्रेम से भरी गोली दगी।
भूल गयी, उसका था गुलाब पर जो कुछ भी प्यार
सिर्फ़ वह गोली को देखती रही निगाह की धार।
टूटी गोली जैसे बिल्ली देखकर अपना शिकार
तोड़कर कुकुरमुत्तों को होती थी उनके निसार।
बहुत उगे थे तब तक
उसने कुल अपने आंचल में
तोड़कर रखे अब तक।
घूमी प्यार से
मुसकराती देखकर बोली बहार से-
“देखो जी भरकर गुलाब
हम खायंगे कुकुरमुत्ते का कबाब।”
कुकुरमुत्ते की कहानी
सुनी उससे जीभ में बहार की आया पानी।
पूछा “क्या इसका कबाब
होगा ऎसा भी लजीज?
जितनी भाजियां दुनिया में
इसके सामने नाचीज?”
गोली बोली-”जैसी खुशबू
इसका वैसा ही स्वाद,
खाते खाते हर एक को
आ जाती है बिहिश्त की याद
सच समझ लो, इसका कलिया
तेल का भूना कबाब,
भाजियों में वैसा
जैसा आदमियों मे नव्वाब”

“नहीं ऎसा कहते री मालिन की
छोकड़ी बंगालिन की!”
डांटा नौकरानी ने-
चढ़ी-आंख कानी ने।
लेकिन यह, कुछ एक घूंट लार के
जा चुके थे पेट में तब तक बहार के।
“नहीं नही, अगर इसको कुछ कहा”
पलटकर बहार ने उसे डांटा-
“कुकुरमुत्ते का कबाब खाना है,
इसके साथ यहां जाना है।”
“बता, गोली” पूछा उसने,
“कुकुरमुत्ते का कबाब
वैसी खुशबु देता है
जैसी कि देता है गुलाब!”
गोली ने बनाया मुंह
बाये घूमकर फ़िर एक छोटी-सी निकाली “उंह!”
कहा,”बकरा हो या दुम्बा
मुर्ग या कोई परिन्दा
इसके सामने सब छू:
सबसे बढ़कर इसकी खुशबु।
भरता है गुलाब पानी
इसके आगे मरती है इन सबकी नानी।”
चाव से गोली चली
बहार उसके पीछे हो ली,
उसके पीछे टेरियर, फ़िर नौकरानी
पोंछती जो आंख कानी।
चली गोली आगे जैसे डिक्टेटर
बहार उसके पीछे जैसे भुक्खड़ फ़ालोवर।
उसके पीछे दुम हिलाता टेरियर-
आधुनिक पोयेट (Poet)
पीछे बांदी बचत की सोचती
केपीटलिस्ट क्वेट।
झोपड़ी में जल्दी चलकर गोली आयी
जोर से ‘मां’ चिल्लायी।
मां ने दरवाजा खोला,
आंखो से सबको तोला।
भीतर आ डलिये मे रक्खे
मोली ने वे कुकुरमुत्ते।
देखकर मां खिल गयी।
निधि जैसे मिल गयी।
कहा गोली ने, “अम्मा,
कलिया-कबाब जल्द बना।
पकाना मसालेदार
अच्छा, खायेंगी बहार।
पतली-पतली चपातियां
उनके लिए सेख लेना।”
जला ज्यों ही उधर चूल्हा,
खेलने लगीं दोनों दुल्हन-दूल्हा।
कोठरी में अलग चलकर
बांदी की कानी को छलकर।
टेरियर था बराती
आज का गोली का साथ।
हो गयी शादी कि फ़िर दूल्हन-बहार से।
दूल्हा-गोली बातें करने लगी प्यार से।
इस तरह कुछ वक्त बीता, खाना तैयार
हो गया, खाने चलीं गोली और बहार।
कैसे कहें भाव जो मां की आंखो से बरसे
थाली लगायी बड़े समादर से।
खाते ही बहार ने यह फ़रमाया,
“ऎसा खाना आज तक नही खाया”
शौक से लेकर सवाद
खाती रहीं दोनो
कुकुरमुत्ते का कलिया-कबाब।
बांदी को भी थोड़ा-सा
गोली की मां ने कबाब परोसा।
अच्छा लगा, थोड़ा-सा कलिया भी
बाद को ला दिया,
हाथ धुलाकर देकर पान उसको बिदा किया।

कुकुरमुत्ते की कहानी
सुनी जब बहार से
नव्वाब के मुंह आया पानी।
बांदी से की पूछताछ,
उनको हो गया विश्वास।
माली को बुला भेजा,
कहा,”कुकुरमुत्ता चलकर ले आ तू ताजा-ताजा।”
माली ने कहा,”हुजूर,
कुकुरमुत्ता अब नहीं रहा है, अर्ज हो मन्जूर,
रहे है अब सिर्फ़ गुलाब।”
गुस्सा आया, कांपने लगे नव्वाब।
बोले;”चल, गुलाब जहां थे, उगा,
सबके साथ हम भी चाहते है अब कुकुरमुत्ता।”
बोला माली,”फ़रमाएं मआफ़ खता,
कुकुरमुत्ता अब उगाया नहीं उगता।”
[25/01, 16:01] Dr Praveen Kumar: महाप्राण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की प्रसिद्ध कविता कुकुरमुत्ता छायावादी एवं साम्यवादी विचारधारा की प्रमुख रचना है। जिसमें गुलाब को पूंजी पतियों का प्रतीक माना गया है। और कुकुरमुत्ता को जमीन से जुड़ा हुआ शोषित और दलित वर्ग। निराला जी की नई कविता में अनेकों पुष्पों फलो गंध और और रंगों का विवरण आया है, जो पूंजी पतियों के ऐश्वर्य का प्रतीक है ।प्रकृति का मनोरम वर्णन करते हुए निराला जी मुग्ध होकर झरने पहाड़ी तक का वर्णन अत्यंत सहजता से करते हैं। प्रकृति के समृद्ध वातावरण में कुकुरमुत्ता गंदगी में उगता है ,और गुलाब को कूटनीति की भाषा में व्यंग्य कसता है ।
“अबे सुन बे ,गुलाब भूल मत जो पायी खुशबू रंगों आब।
डाल पर इतरा रहा कैपिटलिस्ट।”

इसके बाद पूँजीपतियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहता है कि, जब पेट में चूहे डंड पेल रहे हों गुलाब यानी पूंजी किसी काम नहीं आती ।बल्कि मजदूर किसान ही काम आते हैं जो समाज में अपनी मेहनत से पहचान बनाते हैं ,और पूँजीपतियों का भोजन तैयार करते हैं ।कुकुरमुत्ता अपने अभिमान में कह गया
” शेर भी मुझसे गधा है,”

अपने छतरी रूप पर अभिमान करते हुये कुकुरमुत्ता कहता है झुग्गी झोपड़ी मजदूर मजदूरी ही मेरा सब कुछ है ।अट्टालिका से बढ़कर है ।उसके लिये कवि ने अनेकों उपमा दी है। कवि कहता है दर्शनशास्त्र में भी कुकुरमुत्ता का दखल है वह वहां भी गुलाब से अपनी श्रेष्ठता जाहिर करता है। कवि संगीत में भी कुकुरमुत्ता के रूप से प्रभावित होकर उसकीउपमा वाद्य यंत्रों से करता है।कवि यही नहीं रुकता ,कहता है कि ऐतिहासिक इमारतों पर भी उसका सिक्का चलता है ।लकड़ी हो या लोहा सभी पर मेरा हुकुम चलता है । कवि जातिभेद के अंतर को समाप्त करने का श्रेय कुकुरमुत्ता को देना चाहता है। वह कुकुरमुत्ता जो गरीबों की सब्जी है प्रेमियों का राजभोज है ,मां का प्यार है ,और राजाओं पूंजीपतियों की तृष्णा, ईर्ष्या का कारण है ।जो गुलाब की तरह उगाया नहीं जाता।
“कुकुरमुत्ता उगाया नहीं उगता”

अर्थात शोषित दलित वर्ग अपने आप पनपते हैं, और अपनी पहचान बनाते हैं ,समाज में अपनी श्रेष्ठता प्रकट करते हैं। धन्यवाद।
[25/01, 16:29] Amberish Srivastava: कुकुरमुत्ता और गुलाब
अलग-अलग हैं उनके जॉब
खुशबू के साथ के काँटें
इसी गुलाब ने हैं बाँटे
महककर चुभा देता हर बार
समूचे बदन को कर देता तार-तार
छलता है कभी बोलकर हे राम!
किन्तु है अंतर में लाल सलाम
पच्छिम जा ले आया सभ्यता नयी
बढ़ाया कद पर खुशबू तो गयी
असलियत जानते हैं बस ग्रंथी
कमीनेपन में हो गया कामपंथी
डाल पर इतराता
बगीचे में बरगलाता
पहना बन्द गले का जो कोट
चाहता चम्पाकली का वोट
चुभाता अनगिनत खार
बस यही है इसका प्यार
जाति के नाम पर माँग मत भीख
कुकुरमुत्ते ने दी उसको अच्छी सीख
बना सबको बेवकूफ गुलाब छा गया
पर कुकुरमुत्ते पर अनायास ही ताव खा गया
बोला क्यों उलझ रहा है बिन बात
कुकुरमुत्ते! क्या है तेरी औकात?
एक पल में धो दूँगा
देख ले काँटे फाड़कर रख दूँगा
बोला कुकुरमुत्ता उसकी ओर घूम
अकेला मत समझना मैं हूँ अब मशरूम
कितने भी तू कर ले जतन
निकाल आँखें लग जाऊँगा बनकर ‘बटन’
उधर देख मेरी टॉक्सिक लुगाई
पल में तेरे प्राण ले लेगी भाई
इसलिए अब राष्ट्रवाद की ही सह
देशद्रोही मत बन औकात में रह!
साथियों कब तक जाये सहा
मर्म समझें जो निराला ने कहा।
इंजी0 अम्बर
[25/01, 19:21] +91 87564 68512: निराला जी की कवितायें भी उन्हीं के नाम की तरह निराली हैं । श्री निराला जी की रचना कुकुरमुत्ता में जो कई प्रकार के फूलों के नामों का वर्णन है बहुत ही मनोहारी है । निराला जी के या निराला जी की रचनावों के बारे में जो कुछ भी कहा जाये कम ही होगा । सादर
[25/01, 19:45] +91 84006 91503: महा कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला आधुनिक काल के कवियों में निराला है कुकुरमुत्ता कविता शीर्षक में अत्यंत मार्मिक चित्रण उपमेय और उपमानों के और भी विशद हो गया है ।निराला जी ने समाज के शोषित वंचित व्यक्तियों की समाज में उपयोगिता का वर्णन किया है गुलाब में अगर फूल है तो काँटे भी हैं वरन कुकुरमुत्तों में यदि पुष्प नहीं है तो काँटे भी नहीं है परन्तु कहीं न कहीं समाज में इसकी उपयोगिता है क्योंकि अत्यंत कोमल है सहज है ।
छत्रक तोडती दंड जिमि।
सब प्रताप रघुनाथ ।
क्योंकि समता मूलक समाज न होने के कारण राम की शक्ति पूजा में निराला कहते हैं कि,
मित्र वर विजय होगी न समर ।
यह नहीं रहा नर वानर का राछस से रण।
तुलसी के शब्दों में,
रथ रावनहि विरथ रघुवीरा ।
राम के समान अपार शक्ति वान व्यक्ति ही सवर्ण में रहने वाले लोगों को परास्त कर सकता है क्योंकि गुलाब सभी को प्रिय है कुकुरमुत्ता पर ईश्वर के समान व्यक्ति ही समर्पित हो सकता है ।
कौशलेन्द् अवस्थी
[25/01, 21:55] +91 88879 81524: आज की साहित्यिक गोष्ठी में चर्चा हेतु प्रदत्त आदरणीय श्री सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी कविता ” कुकुरमुत्ता” का मैंने अपनी अबोध दृष्टि से अवलोकन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया आप के समक्ष सादर प्रस्तुत करता हूँ—–

श्री सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी आधुनिक हिंदी कविता के विद्रोही कवि माने जाते हैं।
उन्होंने काव्य एवं शिल्प के क्षेत्र में व्यापक क्रांति की है।
छायावाद युगीन कविता को दार्शनिक आयाम देकर उन्होंने छंदों के परम्परागत बन्धनों से मुक्त किया।
निराला जी अपने उपनाम के अनुरूप ही
निराले व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी थे।
वह जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा के साथ हिंदी साहित्य में छायावाद के प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं।
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की प्रस्तुत कविता कुकुरमुत्ता एक प्रसिद्ध लंबी कविता है जिसमें कवि ने पूंजीवादी सभ्यता पर कुकुरमुत्ता के बयान के माध्यम से करारा व्यंग किया है।

एक नवाब साहब थे उन्होंने अपने बगीचे में लगवाने के लिए फारस से गुलाब मंगवाए और उन्हें बगीचे में अन्य फूलों के साथ लगवा दिया बगीचे की देखभाल के लिए कई माली और नौकर नियुक्त किए गए थे सारा बाग बहुत करीने से तैयार किया गया था उसमें सुंदर क्यारियां थी तथा गुलाब के अतिरिक्त गेंदा, चंपा, गुलदाउदी कमलिनी ,जूही, नरगिस आदि के बहुत सारे फूल थे तथा आम संतरा फालस आदि अनेक फलों के वृक्ष भी थे।
जब मौसम आया तो फारस से लाया गुलाब का पौधा फूलों से लदकर खिल गया जिससे समूचे बाग के फूलों की शोभा मंद पड़ गई ।उसी के पास स्थित पहाड़ी की गंदगी में एक कुकुरमुत्ता अपना सिर उठाए खड़ा था और गुलाब को धता बताते हुए उससे कहने लगा —
अबे सुन बे गुलाब
भूल मत जो पाई खुशबू रंगोआब खून चूसा खाद का तूने अशिष्ट डाल पर इतरा रहा कैपेटलिस्ट।

यहां गुलाब पूंजीपतियों का प्रतीक है और कुकुरमुत्ता सर्वहारा समाज अर्थात् गरीब शोषित वर्ग का प्रतीक है।
कुकुरमुत्ता गुलाब को ताना मारते हुए कहता है।
तूने पूंजीपतियों के समान दूसरों का खून चूसा है तब तुझको यह खुशबू रंग और आभा प्राप्त की है न जाने कितने नौकरों एवं मालिकों ने तेरी देखभाल की इतना होने पर भी तुझ में कांटे हैं जो तेरे पास पास आता है उसे कष्ट ही कष्ट मिलता है ।
तेरा व्यवहार उन पूंजीपतियों की तरह है जो आत्मकेंद्रित होते हैं तथा जिन से किसी को सुख नहीं मिल सकता ।तू बड़े-बड़े शाहों, राजाओं और अमीरों का प्यारा रहा है।
तू कभी साधारण वर्ग में घुल मिल नहीं सका ।
कवि ने गुलाब के बहाने पूँजीपतियों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया है ।
कुकुरमुत्ता नितांत उपेक्षित सर्वहारा वर्ग का प्रतीक है जिसे अपनी हीनता के बोध से पूंजीपति जैसे गुलाब से घृणा है निराला ने इस कविता में अत्यंत तीखे अन्दाज़ में लिखा है–

तू हरामी खानदानी
रोज पड़ता रहा पानी

कुकुरमुत्ता व्यक्ति है जो सिर उठाकर खड़ा है उसे उगाया नहीं जाता वह तो खुद ही उग आता है अर्थात् गरीब व शोषित तो अपने संसाधनों पर जीवित हैं वे किसी का शोषण नहीं करते।
वह गुलाब से कहता है तू बनावटी है जबकि मैं असली हूँ। कभी यह कहना चाहता है कि पूंजीवादी सामाजिक व्यवस्था की देन है और जो श्रमिकों का शोषण कर रही है ।कुकुरमुत्ता अपनी उपयोगिता बताता हुआ अपने को कई रूपों में प्रक्षेपित करता है ।वह अपने को छाता बताता है जब दो कुकुरमुत्ता मिला दिए जाएं तो शिव का डमरू बन जाता है अगर उसे उल्टा कर दिया जाए तो माता जशोदा की मथानी बन जाता है। वह अपने को सर्व व्यापक बताता है।
कुकुरमुत्ता के माध्यम से सर्वहारा वर्ग के आत्मसम्मान को अभिव्यक्त किया गया है। कुकुरमुत्ता ने प्रगति वादियों पर भी व्यंग करते हुए कहा है कि बहुत सारे लोग असंगत बातें लिखकर कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा जोड़कर अपने को टी एस इलियट समझने लगे । निराला अपने साहित्यिक मित्रों से अत्यंत खिन्न थे इसी खिन्नता की अभिव्यक्ति उन्होंने यहां की है। कवि का यह कहना है कि गुलाब काँटों से घिरा है तथा सामान्य वर्ग से नितांत कटा हुआ।

प्रस्तुत कविता में कुकुरमुत्ता शोषित होने के बावजूद स्वाभिमानी प्रतीत होता है।

एक दिन नवाब की पुत्री बहार ने कुकुरमुत्ता की सब्जी खाई तो उसे बहुत पसंद आई नवाब ने तुरंत मालिक को ताजा कुकुरमुत्ता लाने का हुक्म दिया किंतु माली ने कहा कि अब कुकुरमुत्ता नहीं है यदि आप कहें तो गुलाब ले आऊं।
यह सुनकर नवाब गुस्सा हो उठे और बोले जहां गुलाब उगे थे वहां कुकुरमुत्ता उगा दो ।
माली ने कहा -हुजूर कुकुरमुत्ता उगाया नहीं जा सकता उसका कोई बीज नही होता वह तो स्वयं उगता है ।

“गुस्सा आया कांपने लगे नवाब बोले चल गुलाब जहां थे उगा
सबके हाथ साथ हम भी चाहते हैं अब कुकुरमुत्ता
माली बोला ” फर्मा एँ मुआफ़ खता
कुकुरमुत्ता अब उगाया नहीं उगता।”

कुकुरमुत्ता निराला की सामाजिक चेतना एवं प्रयोगशील
प्रवृत्ति को निरूपित करने वाली
कविता है।
वह पूंजी पतियों पर व्यंग करते हैं तो कभी थोथे समाजवादियों पर उनका व्यंग इस प्रकार विविधता पूर्ण है। कविता की भाषा नितांत सरल सहज प्रभावपूर्ण बोलचाल की भाषा है उन्होंने इस कविता में दैनिक बोलचाल के शब्दों के साथ अरबी फारसी और अंग्रेजी के शब्दों का प्रचुर मात्रा में प्रयोग किया है।
इस प्रकार निराला जी ने पूँजीपतियों को अपने आक्रोश का शिकार बनाया है और सामान्य वर्ग की महत्ता का वर्णन किया है।

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 3308 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
View all
You may also like:
प्रेम पीड़ा
प्रेम पीड़ा
Shivkumar barman
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी कई मायनों में खास होती है।
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी कई मायनों में खास होती है।
Shashi kala vyas
2557.पूर्णिका
2557.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
क्या देखा
क्या देखा
Ajay Mishra
नवसंवत्सर 2080 कि ज्योतिषीय विवेचना
नवसंवत्सर 2080 कि ज्योतिषीय विवेचना
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
तोहमतें,रूसवाईयाँ तंज़ और तन्हाईयाँ
तोहमतें,रूसवाईयाँ तंज़ और तन्हाईयाँ
Shweta Soni
कहानी
कहानी
कवि रमेशराज
आइये, तिरंगा फहरायें....!!
आइये, तिरंगा फहरायें....!!
Kanchan Khanna
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
🚩जाग्रत हिंदुस्तान चाहिए
Pt. Brajesh Kumar Nayak
एक समय वो था
एक समय वो था
Dr.Rashmi Mishra
क्षणिका :  ऐश ट्रे
क्षणिका : ऐश ट्रे
sushil sarna
संतोष
संतोष
Manju Singh
राह दिखा दो मेरे भगवन
राह दिखा दो मेरे भगवन
Buddha Prakash
इतना बवाल मचाएं हो के ये मेरा हिंदुस्थान है
इतना बवाल मचाएं हो के ये मेरा हिंदुस्थान है
'अशांत' शेखर
मिला जो इक दफा वो हर दफा मिलता नहीं यारों - डी के निवातिया
मिला जो इक दफा वो हर दफा मिलता नहीं यारों - डी के निवातिया
डी. के. निवातिया
तुम हकीकत में वहीं हो जैसी तुम्हारी सोच है।
तुम हकीकत में वहीं हो जैसी तुम्हारी सोच है।
Rj Anand Prajapati
बहुत-सी प्रेम कहानियाँ
बहुत-सी प्रेम कहानियाँ
पूर्वार्थ
समझ
समझ
Shyam Sundar Subramanian
बेटियां
बेटियां
Mukesh Kumar Sonkar
कैसे हो हम शामिल, तुम्हारी महफ़िल में
कैसे हो हम शामिल, तुम्हारी महफ़िल में
gurudeenverma198
गांव - माँ का मंदिर
गांव - माँ का मंदिर
नवीन जोशी 'नवल'
💐प्रेम कौतुक-285💐
💐प्रेम कौतुक-285💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
◆केवल बुद्धिजीवियों के लिए:-
◆केवल बुद्धिजीवियों के लिए:-
*Author प्रणय प्रभात*
मैंने पत्रों से सीखा
मैंने पत्रों से सीखा
Ms.Ankit Halke jha
सामी विकेट लपक लो, और जडेजा कैच।
सामी विकेट लपक लो, और जडेजा कैच।
दुष्यन्त 'बाबा'
... बीते लम्हे
... बीते लम्हे
Naushaba Suriya
जीवन है मेरा
जीवन है मेरा
Dr fauzia Naseem shad
वह जो रुखसत हो गई
वह जो रुखसत हो गई
श्याम सिंह बिष्ट
तब गाँव हमे अपनाता है
तब गाँव हमे अपनाता है
संजय कुमार संजू
!..........!
!..........!
शेखर सिंह
Loading...