Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Apr 2019 · 4 min read

!!! राम कथा काव्य !!!

हे ! जग के ईश,
पुकारता जगदीश ।

दे दो एक आशीष,
चरणों मे नमन शीश ।

हे! गौरी पुत्र करता प्रणाम,
निर्विघ्न पूर्ण हो यह काम ।

मैं छोटा सा दीन हीन,
करता प्रयास होकर लीन ।

कर गुरु का सुमिरन,
एकाग्रचित किया ध्यान ।

जब जब धरा पर अधर्म बढ़ा,
पापियों पर पाप का नशा चढ़ा ।

सरयू तीरे अयोध्या पावन धरा,
दशरथ है राजा सुन लो जरा ।

साधु समाज हुआ बड़ा व्याकुल,
तब प्रभु आये अयोध्या के रघुकुल ।

शुक्ल पक्ष नवमी तिथि था पावन दिवस,
झूम उठा अवध बरसे खुशी के नवरस ।

राम लक्ष्मण भरत शत्रुहन राज दुलारे,
देख देख मुख देव भी करें जय जय कारे ।

नभ भी गूंज उठा सुन देवो की पुकार,
सब जन कह उठे करो प्रभू अब उद्धार ।

चौथेपन में राजा दशरथ ने सुत पाये,
राम छवि देख हर्ष से आँसू झलक आये ।

शिक्षा दीक्षा पाकर हुए प्रवीण,
सुकुमार थे फिर भी आ गए रण ।

देख ताड़का न हुए तनिक विचलित,
तजे प्राण प्रभू की वीरता अतुलित ।

खेल खेल में शिव धनुष तोड़ा,
जनक दुलारी से नाता जोड़ा ।

कैकई मंथरा से गए छले,
पिता आज्ञा पर वन चले ।

छोड़ सारे सुख तज अपनो को,
मिटाने अधर्म सङ्ग ले चले बाणों को ।

चित्रकूट में भरत से हुआ मिलाप,
सुन पिता गमन हुआ बड़ा संताप ।

भरत जैसा भ्राता नही जग में,
प्रभू बसे भरत के रग रग में ।

महल के बाहर बनाई एक कुटिया,
उसमें रहते प्यारे भरत भईया ।

दिन रात प्रभू सेवा में बिताते,
चौदह बरस गिन गिन दिन निकालते ।

इंद्र सुत जयंत ने रखा रूप काग,
मैया के पैर में मार चोंच गया भाग ।

प्रभू ने तिनके का चलाया बाण,
तीन लोक में मिली न शरण ।

नारद जी की सलाह पर आया प्रभू पास,
प्रभु ने किया एक आंख का ह्रास ।

वन वन घूमे आई रावण की बहना,
सुपर्णखा नाम उसका क्या कहना ।

काम मोह माया से प्रभु को लुभाया,
जतन जतन कर थकी फिर है डराया ।

राम अनुज का क्रोध जगाया,
काट नाक कान उसको भगाया ।

रोती बिलखती पहुंची पास खर दूषण,
ले एक विशाल सेना हुआ भारी रण ।

खर दूषण गया युद्ध मे खेत,
ढह गई सारी सेना जैसे हो रेत ।

सुन रावण अब हुआ बेहाल,
कौन नर ऐसा जिसने किया हाल ।

अब दशानन ने मारीच को पटाया,
मारीच था माहिर रचने में माया ।

मारीच ने लंकापति को समझाया,
राम नर नही उसने भेद बताया ।

मारीच बन छल का मृग पंचवटी आया,
सीताजी के मन को बहुत ही भाया ।

कंचन थी उसकी काया,
छुपी हुई थी उसमें माया ।

रख साधू वेश रावण आया,
लक्ष्मण रेखा लांघ न पाया ।

जब जानकी आई रेखा पार,
कर हरण करता जाता हाहाकार ।

जटायू ने उसको ललकारा,
हुआ युद्ध खग गया हारा ।

घायल होकर पक्षी करे पुकार राम राम ,
प्रभू मिलन की आस में रखी सांसे थाम।

वन वन प्रभू खोजे सीता मैया,
कहाँ गई मेरी वो जीवन नैया ।

पेड़ पेड़ से पूछे सीता का हाल,
दोनों भ्राता ढूंढते जाते होकर बेहाल ।

देख जटायु को सब हाल जाना,
असुर राज रावण को पहचाना ।

धन्य जटायू जिसने किया प्रभू वंदन,
साधु संत भी कर न पाए प्रभू दर्शन।

सुग्रीव से मैत्री हुई मिले हनुमान,
बालि वध कर तोड़ा उसका अभिमान ।

कर राज तिलक दिया सुग्रीव को राज,
युवराज हुए अंगद पूर्ण हुए हर काज ।

चले वानर सीता को खोजने,
प्रभू काज में अपने को साधने ।

गीध सम्पाती की दूर दृष्टि,
देख रही लंका की सृष्टि ।

समुद्र को लांघने चले हनुमान ,
श्रीराम का करते जाते गुणगान ।

पथ की बाधा को कर पार,
पहुँच गए लंका के द्वार ।

सीता सुधि ले जला कर लंका,
प्रभू के नाम का बजाया ढंका ।

प्रभू आशीष से नल नील ने सेतु बाँधा,
पानी पर शिला तेरे राम नाम साधा ।

दूत बन अंगद ने रावण को समझाया,
अपने मद में चूर था कहाँ समझ आया ।

सारे असुर अंगद के पैर को हिला न पाए,
श्री राम की महिमा का बखान करते जाए ।

बड़े बड़े वीर लंका के ढह गए,
वानर भालू श्री राम के गुण गाए ।

मेघनाद अति बलशाली किया शक्ति प्रयोग,
लक्ष्मण के उर में लगी आया दुःखद संयोग ।

सुखेन वैद्य ने संजीवनी का दिया पता बताय,
हनुमत गए रात ही रात में पूरा पर्वत ले आय ।

मूर्छा दूर हुई जागे लखन,
थाम धनुष चले कर वंदन ।

मेघनाद का किया अंत,
हर्षित हुए सारे संत ।

राम रावण युद्ध हुआ बड़ा भारी,
जितने शर काटे होता प्रलयंकारी ।

विभीषण ने दिया बताय नाभि बसे अमृत ,
सोख लिया एक शर से फिर रावण हुआ मृत ।

सुर होकर हर्षित बरसाए सुमन,
पापी का अंत होता यही सत्य वचन ।

नर वानर सङ्ग होकर किया असुरों का संहार,
धरा को पापियों से कर मुक्त किया उद्धार ।

बोलो जय श्री राम जय श्री राम,
पूर्ण होते भजने से हर काम ।

दिखा गए हमको मर्यादा का पथ,
संस्कारो का चला गए प्रवाह रथ ।

।।।जेपी लववंशी, हरदा ।।।

Language: Hindi
2 Likes · 1 Comment · 993 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from जगदीश लववंशी
View all
You may also like:
प्रकृति एवं मानव
प्रकृति एवं मानव
नन्दलाल सुथार "राही"
परिभाषा संसार की,
परिभाषा संसार की,
sushil sarna
अनघड़ व्यंग
अनघड़ व्यंग
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Friendship Day
Friendship Day
Tushar Jagawat
माँ-बाप का किया सब भूल गए
माँ-बाप का किया सब भूल गए
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
कहां नाराजगी से डरते हैं।
कहां नाराजगी से डरते हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
"मान-सम्मान बनाए रखने का
*Author प्रणय प्रभात*
सत्य संकल्प
सत्य संकल्प
Shaily
तपिश धूप की तो महज पल भर की मुश्किल है साहब
तपिश धूप की तो महज पल भर की मुश्किल है साहब
Yogini kajol Pathak
🤔🤔🤔
🤔🤔🤔
शेखर सिंह
हल्ला बोल
हल्ला बोल
Shekhar Chandra Mitra
सहयोग की बातें कहाँ, विचार तो मिलते नहीं ,मिलना दिवा स्वप्न
सहयोग की बातें कहाँ, विचार तो मिलते नहीं ,मिलना दिवा स्वप्न
DrLakshman Jha Parimal
जो गुजर रही हैं दिल पर मेरे उसे जुबान पर ला कर क्या करू
जो गुजर रही हैं दिल पर मेरे उसे जुबान पर ला कर क्या करू
Rituraj shivem verma
ये दिल है जो तुम्हारा
ये दिल है जो तुम्हारा
Ram Krishan Rastogi
बालगीत :- चाँद के चर्चे
बालगीत :- चाँद के चर्चे
Kanchan Khanna
🌷🙏जय श्री राधे कृष्णा🙏🌷
🌷🙏जय श्री राधे कृष्णा🙏🌷
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
शादी
शादी
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
मां
मां
Dr. Pradeep Kumar Sharma
जो ख्वाब में मिलते हैं ...
जो ख्वाब में मिलते हैं ...
लक्ष्मी सिंह
*धन को चाहें निम्न जन ,उच्च लोग सम्मान ( कुंडलिया )*
*धन को चाहें निम्न जन ,उच्च लोग सम्मान ( कुंडलिया )*
Ravi Prakash
ज़िंदगी में बेहतर नज़र आने का
ज़िंदगी में बेहतर नज़र आने का
Dr fauzia Naseem shad
देख कर उनको
देख कर उनको
हिमांशु Kulshrestha
मुस्कुराना चाहते हो
मुस्कुराना चाहते हो
surenderpal vaidya
दूसरों के कर्तव्यों का बोध कराने
दूसरों के कर्तव्यों का बोध कराने
Dr.Rashmi Mishra
मन से उतरे लोग दाग धब्बों की तरह होते हैं
मन से उतरे लोग दाग धब्बों की तरह होते हैं
ruby kumari
जिसकी बहन प्रियंका है, उसका बजता डंका है।
जिसकी बहन प्रियंका है, उसका बजता डंका है।
Sanjay ' शून्य'
न गिराओ हवाओं मुझे , औकाद में रहो
न गिराओ हवाओं मुझे , औकाद में रहो
कवि दीपक बवेजा
आर्या कंपटीशन कोचिंग क्लासेज केदलीपुर ईरनी रोड ठेकमा आजमगढ़
आर्या कंपटीशन कोचिंग क्लासेज केदलीपुर ईरनी रोड ठेकमा आजमगढ़
Rj Anand Prajapati
सत्य और अमृत
सत्य और अमृत
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
कोई कैसे अपने ख्वाईशो को दफनाता
कोई कैसे अपने ख्वाईशो को दफनाता
'अशांत' शेखर
Loading...