Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Apr 2020 · 3 min read

*** ” बूढ़ी माँ की ओ बातें……!!! ” ***

*** कुछ अटपटी , कुछ चटपटी ख़बर सुनाता हूँ ;
आओ आज एक हकीकत से परिचय कराता हूँ ।
नई-नई डगर थी ,
और बस की सफर थी।
मैं भी था कुछ अनजान ,
सफर से था थोड़ा परेशान ।
ऊँच-नीच की ओ डगर ,
भारी-भरकम भीड़ की ओ क़हर ।
कहीं पर गर्त-कीचड़ ,
और कहीं पर ओ जंघम ढेर-पत्थर ।
चरमराती ढांचों की संग (बस की) ,
कुछ दूर भी जाना था अति दुर्भर ।
उबड़-खाबड़-सी डगर में , अनचाही ओ सफर में ;
डगमगाती हौंसले , टेढ़ी-मेढ़ी राहों के असर में।
फिर भी चलना था , बहुत जरूरी ;
उसी अटपटी डगर में ।
कभी-कभी मन में होता था, कुछ होने का भी डर ;
पर चले जा रहे थे हम ,जैसे कोई नादान बे-खबर ।

*** चाल थी औसत से कुछ अधिक ,
कभी-कभी अचानक धीमी गति से (बस की) ;
होती आपस में टकराव चीख-चीक ।
गतिमान परिवहन में ,
आगे कुछ चींव-चाँव की शोरगुल भरी ओ महफ़िल ;
और पीछे से आती ,
” जरा संभलकर खड़े हो , बत्तमीज़-गंवार जाहिल ” ।
ऐसा प्रतीत होता था ,
जैसे कोई कौआ-कुत्ता-बिल्ली लड़ रहा था ।
बीच में ,
” हे माई , हे ताई , तनिक संभल कर चलो-रे ओ भाई ” ।
और मैं भी कहने लगा ,
” अरे यार कैसी मुश्किल भरी है , ये सफर ” ।
लगता है बस यहीं पर , टुट जायेगा ये नाजुक कमर ;
आज इस तंग डगर ।
फिर भी हम करें क्या …? सबको चलना था ,
अपनी-अपनी मंजिल की ओर बढ़ना था ।

*** सुनकर हमारी बातें ,
बस परिचालक कहने लगा ;

” ये तो मेरा हर रोज का झमेला है । ”
” रुपये-पैसे कमाने का अजब-गजब ठेला है । ”
भीड़ भी कुछ अधिक है ,
शायद…! आज अपना , बहुत ही अच्छा नसीब है ।

” पैसा कमाऊँगा कुछ पोटली भर-भर कर ,
यात्रियों के सफर मंगलमय हो या न हो ;
मैं आवारा… क्यों करुँ इनकी फिकर ” ।
” आज निज-निशा-मधुशाला रंगीन हो जायेगा ,
देशी नहीं विदेशी मधुरस हाला से होंठ गीला हो जायेगा ” ।

कुछ इसी मस्ताने धुन में ,
बस परिचालक कुछ गुनगुनाने लगा ;
और दूरी अनुसार किराये की टिकट काटने लगा ।
कौन है हम उम्र , कौन है जरा , कौन है वयोवृद्ध ;
उसे ये सब नज़र नहीं आने लगा ।

*** इसी भीड़ में एक बूढ़ी माँ खड़ी थी ,
” हरे राम हरे राम…! , कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे ..!! ”
जाप करती एक किनारे पर पड़ी थी ।
राम-कृष्ण की जाप से उनकी सांसें भी अटक रही थी ।।

टेढ़ी-मेढ़ी राहों पर ;
कभी दाएं , कभी बाएं परिचालन से , (बस की )
घबरा रही खंभों ( बस में लगी राड ) को पकड़ लटक रही थी ।

और कह रही थी ,
” इससे अच्छा तो मैं मर जाती प्रभु राम जी ” ।
” फोकट में भगवान घर पहुँच जाती मेरे राधे-श्याम जी “।
” बिन गंगा-स्नान मोक्ष द्वार पहुँच जाती चंद्रभान जी ” ।
और
” दुनिया के माया-जाल से निकल जाती हे हनुमान जी ” ।

*** सुनकर उक्त बातें , परिचालक जी कहने लगा ;
” चुप कर ओ बूढ़ी माई , टीर-टीर कर रही है ” ।
” बिन कुछ किये , पान-पत्ते की तरह हिल रही है ” ।
” कब से किराए की पैसा मांग रहा हूँ , पैसे की गठरी भी
नहीं खोल रही है ” ।
” ला दे पैसा , कहाँ…..? जाओगी ;
अन्यथा यहीं पर जबरदस्ती उतारी जाओगी ” ।

बूढ़ी माँ बोली ,
” क्या बोले कन्डेक्टर बेटा……ऽऽऽऽ ” …? ;
” कितना आना और कितना कौड़ी…..?? ”
” ला दे पकड़ा , बुढ़ेपन की सहरा , ये बांस-लकड़ी की
छड़ी ….!!! ” ।
” तनिक खिसक , ‘ सीपत (काल्पनिक गाँव) जाऊँगी ” ।।

ले पैसा ……!!!
” चल आगे बढ़ , मैं थोड़ी देर में , उतर जाऊँगी ” ।

बेटा… रामलला …ऽऽऽ , इस तरह बातें नहीं करते ;

” मैं बूढ़ी सयानी ममता की माई हूँ ” ।
” यदि माने तो शिवरी-सी अद्वितीय महामाई हूँ ” ।
” अदीति सीता जैसी बेटी की जन्मदात्री माई हूँ ” ।
और ” जगत-जननी जगदंबिका-सी माता माई हूँ ” ।

उक्त बातें सुन-सोचकर , मेरी जुबान ;
कुछ कहने से पहले ही अटक गई ।
रामलला परिचालक जी की , बड़बोलेपन ;
उनकी ही विचारों में लटक गई ।।
अब कहता है ये मनचला बलदेव आवारा ;
क्या कोई बतायेगा ……???
किस ओर इंगित करती है….
इस बूढ़ी माँ की उद्बोधित बातों के इशारें……!!!
और कुछ अनुमान लगाओ तो जाने ,
असमान में कितने हैं तारें……!!!

********************∆∆∆******************

* बी पी पटेल *
बिलासपुर छत्तीसगढ़
२० / ०४/ २०२०

Language: Hindi
1 Like · 2 Comments · 705 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
संध्या वंदन कीजिए,
संध्या वंदन कीजिए,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
* जिन्दगी की राह *
* जिन्दगी की राह *
surenderpal vaidya
ये हवा ये मौसम ये रुत मस्तानी है
ये हवा ये मौसम ये रुत मस्तानी है
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
मचले छूने को आकाश
मचले छूने को आकाश
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
ख्वाबों से निकल कर कहां जाओगे
ख्वाबों से निकल कर कहां जाओगे
VINOD CHAUHAN
+जागृत देवी+
+जागृत देवी+
Ms.Ankit Halke jha
चन्द्रयान 3
चन्द्रयान 3
Jatashankar Prajapati
लहर तो जीवन में होती हैं
लहर तो जीवन में होती हैं
Neeraj Agarwal
टैगोर
टैगोर
Aman Kumar Holy
"फूल"
Dr. Kishan tandon kranti
Sukun-ye jung chal rhi hai,
Sukun-ye jung chal rhi hai,
Sakshi Tripathi
मन्नत के धागे
मन्नत के धागे
Dr. Mulla Adam Ali
प्रथम मिलन
प्रथम मिलन
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
बाहर से खिलखिला कर हंसता हुआ
बाहर से खिलखिला कर हंसता हुआ
Ranjeet kumar patre
"आत्म-निर्भरता"
*Author प्रणय प्रभात*
बेचारी रोती कलम ,कहती वह था दौर (कुंडलिया)*
बेचारी रोती कलम ,कहती वह था दौर (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
💐प्रेम कौतुक-486💐
💐प्रेम कौतुक-486💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
बंधनों के बेड़ियों में ना जकड़ो अपने बुजुर्गों को ,
बंधनों के बेड़ियों में ना जकड़ो अपने बुजुर्गों को ,
DrLakshman Jha Parimal
उसका आना
उसका आना
हिमांशु Kulshrestha
*आत्मा की वास्तविक स्थिति*
*आत्मा की वास्तविक स्थिति*
Shashi kala vyas
जीने दो मुझे अपने वसूलों पर
जीने दो मुझे अपने वसूलों पर
goutam shaw
संवेदनाओं में है नई गुनगुनाहट
संवेदनाओं में है नई गुनगुनाहट
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
यहाँ किसे , किसका ,कितना भला चाहिए ?
यहाँ किसे , किसका ,कितना भला चाहिए ?
_सुलेखा.
🌲दिखाता हूँ मैं🌲
🌲दिखाता हूँ मैं🌲
सुरेश अजगल्ले 'इन्द्र '
उम्मीद ....
उम्मीद ....
sushil sarna
दुनिया की ज़िंदगी भी
दुनिया की ज़िंदगी भी
shabina. Naaz
2764. *पूर्णिका*
2764. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
राम का राज्याभिषेक
राम का राज्याभिषेक
Paras Nath Jha
गुजर गई कैसे यह जिंदगी, हुआ नहीं कुछ अहसास हमको
गुजर गई कैसे यह जिंदगी, हुआ नहीं कुछ अहसास हमको
gurudeenverma198
वो कुछ इस तरह रिश्ता निभाया करतें हैं
वो कुछ इस तरह रिश्ता निभाया करतें हैं
शिव प्रताप लोधी
Loading...