Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Jun 2020 · 4 min read

बातचीत – पार्ट 1

(इस कहानी में बताए गए पात्र काल्पनिक है। )
‘आगे का कुछ सोचे हो’ “अनवर ने मासूमियत से फ़ोन पर पूछ लिया”
“इंदु” कुछ समय ख़ामोश रही और जवाब आया ‘क्या’ ?
शाम का वक़्त और सारा शहर जहां बंद की स्थिति में हो तो उससे मिल पाना नामुमकिन था ।
‘ख़्याल आया फ़ोन मिलाया जाए’
अक्सर हमारी बातें शुरू चाहे जहा से हो बात ‘फ्यूचर’ पा आ रुकती है ।
आज की बातें भी वही से शुरू हो रही थी ।
फ़ोन की रिंग उठाते हुए
‘मैंने सबसे पहले कहा “हैल्लो”
कैसी हो ?
उधर से जवाब आया ‘ठीक हु’ तुम बताओ ?
मैनें साँसे भरते हुए कहा ‘ हां’ ” मैं भी ठीक हु ” ।
और फिर वही जो अक्सर हम अपनी बातों में ले आते है “और बताओं” का सिलसिला शुरू हो गया ।
“और बताओ” एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि बातें ख़त्म होने वाली है ।
ये शब्द कभी कभी “इग्नोर” जैसा फ़ील करवा देता है ।
और बताओं से शुरू हुई बातें और हमनें धीमें स्वर में कहा – “क्या बताऊं” ?
उसने तुरंत कहा – ” जो तुम्हारा दिल करें “।
अब बातें दिल पे आने लगी , और जब बात दिल की होती है तो हमें अपना ‘फ्यूचर’ दिमाग मे घूमने लगता है ।
हालांकि ऐसा प्रेम में होता नही है ।
बातों ही बातों में मैंने पूछ लिया तब “आगे का क्या सोची हो” ?
उसकी और हमारे बातों के दरमियां सन्नाटा पसर गया ।
शायद ये सवाल ही ऐसा हो , अक्सर लोग ख़ामोश ही हो जाते है ।
मग़र फिर भी उधर से जवाब आया “हा पढ़ रही हु और कोशिश करूंगी अच्छा करने का ” । उसने दबी आवाज़ में कहा ।
कोशिश नहीं कुछ अच्छा करों ..तुम पढ़ाई में बिल्कुल ज़ीरो हो ।
‘मैंने उसे थोड़ी उचे आवाज़ में कहा’
हा तुम तो मुझें “ज़ीरो” समझते ही हो तुम्हें लगता मैं कुछ नही कर सकती ।
‘उसने भी गुस्से भरे लहज़े में कहा ।’

अक्सर प्रेमी और प्रेमिका की शाम की ये बातें रोमांटिक होती होगी और होनी भी चाहिए । और जरूरी तब भी होता जब काफ़ी वक़्त से मिले न हो ।
लेकिन सीन यहां का कुछ और ही है । बस आनंद लेते जाइये ।
और फिर कुछ सोचने के बाद ‘हा मैं “ज़ीरो” ही हु लेकिन तुम्हें तो कोई दिक्कत नही है न ? ‘उसने सवालिए लहज़े में पूछा ‘
मैंने भी समझदारी के साथ दो लाइनें बोल डाली
“नेहा धूपिया” को याद करते हुए ।
“तुम्हारी लाइफ है तुम्हें बिल्कुल आज़ादी है जो चाहों करो हमें भला क्यों प्रॉब्लम “। ‘मैंने भी मज़किये लहज़े में जवाब दिया ।
ये शब्द सुनते ही हमारे फ़ोन कॉल के बीच सन्नाटा छा गयी । जैसे मानों फ़ोन कट चुकी हो ।
मग़र थोड़ी देर बाद जवाब आया ” अच्छा “।
‘उसने लंबी सांसे लेते हुए कहा’।
और फ़िर अंग्रेजी में कुछ बड़बड़ाई ….।
“हा बिल्कुल ‘नेहा धूपिया’ वाला ।
और तपाक से उसने एक और सवाल पूछ लिया ।
क्यों तुम्हारा कोई” स्टैंड “नही है क्या? ‘उसने प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हुए कहा । ‘
मामला थोड़ा सीरियस होता दिख रहा था ।
हमने तुरन्त कहा “नही हमारे फैमिली में स्टैंड शादी से पहले नही लिया जाता ” ।
वो फ़िर से ख़ामोश हो गयी ..”क्यूं चुप क्यों हो गयी”?
‘मैं नर्म लहज़े में पूछा ।’
और अचानक सवाल बदल कर हम वही पहुच गए
“और बताओं ”
सवाल काटते हुए हमनें पूछ लिया “वैसे स्टैंड क्या होता” ?
अंग्रेजी थोड़ी ख़राब है ‘हमनें मुस्कुराते हुए कहा’ ।
उसने बिना देर किए बोल पड़ी ‘मुझे भी नही पता’
‘अंग्रेजी मेरी भी ख़राब है ‘ मुस्कुराते हुए बोल पड़ी ।
मैं थोड़ा देर शांत रहा और सोचने लगा जवाब तो देना चाहिए मुझें ।
और तपाक से पूछा “स्टैंड का मतलब मेरे शब्दों में सुनना चाहोगी “।
“हा बताओं ” ‘उसने धीमे स्वर में कहा ‘।
तुम कही साईकिल के स्टैंड की तो नही बात कर रही ‘मज़किये लहज़े में मैन पूछा’।
हा हा वहीं । ‘ उसने मुस्कुराते हुए कहा’।
साईकिल या बाइक का स्टैंड समझ रही हो न वो क्या करता है ? ‘ मैंने सवालिए लहज़े में पूछा’
वो बाइक या साईकिल को खड़ा रखता है और उसे गिरने से बचाता है ।
उसी तरह परिवार में भी होता एक स्टैंड । अगर उसे हटा दोगे तो परिवार गिरने लग जाती है और उसे खड़ा रखने के लिए परिवार का मुखिया “स्टैंड” की तरह काम करता है ।
और मैंने फिर पूछा ‘कैसा लगा जवाब?’
“अच्छा है”। ‘उसने थोड़ी लंबी सांसे लेते हुए कहा’।
सच हमेशा से ही कड़वा होता है । ‘ मैनें उदाहरण देते हुए कहा’ ।
अगर तुमसे मैं वो बातें करने लग जाऊ तो तो तुम अभी के लिए बहुत ज्यादा खुश भी हो जाओगी और ये महसूस करोगी कितना ‘प्यार’ करता हु ।
और अगर सच बातों से रूबरू करवाने लगूंगा तो “दुश्मन” ।
नही मैं क्यू “दुश्मन” समझूँगी और कभी नही समझती । ‘ उसने दबे दबे स्वर में कहा’।
आदत से मजबूर मैं भी “और बताओं” जैसा सवाल पूछ लिया ।
“तुम ही बोलो” ‘बिना देर किए उसने ज़वाब दिया’
मानों ये जवाब रटा हो ।
ये सारी बातें तुम्हारे ही फ़ायदे के लिए है अभी भले ही बुरा लग रहा हो ।
तभी उधर से एक और अंग्रेजी के शब्द “सिम्प्थी” आ पहुचा ।
“यार ये अंग्रेजी में क्या बोलती हो” ? ‘मैंने मज़किये लहज़े में कहा ‘।
ज़रा मतलब भी बता दो ।
‘काहे की अंग्रेजी ख़राब है बचपन से और शायद इसलिए भी पसंद नही करते’।
कुछ समय हमारी बातों के दरमियां इक हंसी गूंज उठी ।
मैंने भी उस हँसी में अपनी हँसी घोल दी ।
और फिर वही सवाल की “आगे का कुछ सोची हो” ?
और फ़िर हँसते हँसते शामें खुशहाल हो गयी ।

-हसीब अनवर

Language: Hindi
2 Likes · 525 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
मैने प्रेम,मौहब्बत,नफरत और अदावत की ग़ज़ल लिखी, कुछ आशार लिखे
मैने प्रेम,मौहब्बत,नफरत और अदावत की ग़ज़ल लिखी, कुछ आशार लिखे
Bodhisatva kastooriya
#गणितीय प्रेम
#गणितीय प्रेम
हरवंश हृदय
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
गौरी।
गौरी।
Acharya Rama Nand Mandal
मन को कर देता हूँ मौसमो के साथ
मन को कर देता हूँ मौसमो के साथ
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
कविता का प्लॉट (शीर्षक शिवपूजन सहाय की कहानी 'कहानी का प्लॉट' के शीर्षक से अनुप्रेरित है)
कविता का प्लॉट (शीर्षक शिवपूजन सहाय की कहानी 'कहानी का प्लॉट' के शीर्षक से अनुप्रेरित है)
Dr MusafiR BaithA
मेरे प्रेम पत्र
मेरे प्रेम पत्र
विजय कुमार नामदेव
छुट्टी बनी कठिन
छुट्टी बनी कठिन
Sandeep Pande
*हमारा संविधान*
*हमारा संविधान*
Dushyant Kumar
कुंडलिया
कुंडलिया
दुष्यन्त 'बाबा'
बादलों को आज आने दीजिए।
बादलों को आज आने दीजिए।
surenderpal vaidya
जो जिस चीज़ को तरसा है,
जो जिस चीज़ को तरसा है,
Pramila sultan
इंसान कहीं का भी नहीं रहता, गर दिल बंजर हो जाए।
इंसान कहीं का भी नहीं रहता, गर दिल बंजर हो जाए।
Monika Verma
तुम महकोगे सदा मेरी रूह के साथ,
तुम महकोगे सदा मेरी रूह के साथ,
Shyam Pandey
पिछले 4 5 सालों से कुछ चीजें बिना बताए आ रही है
पिछले 4 5 सालों से कुछ चीजें बिना बताए आ रही है
Paras Mishra
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
यथार्थ
यथार्थ
Shyam Sundar Subramanian
2904.*पूर्णिका*
2904.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
बज्जिका के पहिला कवि ताले राम
बज्जिका के पहिला कवि ताले राम
Udaya Narayan Singh
घुली अजब सी भांग
घुली अजब सी भांग
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
शौक में नहीं उड़ता है वो, उड़ना उसकी फक्र पहचान है,
शौक में नहीं उड़ता है वो, उड़ना उसकी फक्र पहचान है,
manjula chauhan
#लघुकथा
#लघुकथा
*Author प्रणय प्रभात*
हाँ मैं नारी हूँ
हाँ मैं नारी हूँ
Surya Barman
गाँव बदलकर शहर हो रहा
गाँव बदलकर शहर हो रहा
रवि शंकर साह
बाल बिखरे से,आखें धंस रहीं चेहरा मुरझाया सा हों गया !
बाल बिखरे से,आखें धंस रहीं चेहरा मुरझाया सा हों गया !
The_dk_poetry
आजकल लोग का घमंड भी गिरगिट के जैसा होता जा रहा है
आजकल लोग का घमंड भी गिरगिट के जैसा होता जा रहा है
शेखर सिंह
हार को तिरस्कार ना करें
हार को तिरस्कार ना करें
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
सब चाहतें हैं तुम्हे...
सब चाहतें हैं तुम्हे...
सिद्धार्थ गोरखपुरी
*दिखे जो पोल जिसकी भी, उसी की खोलना सीखो【हिंदी गजल/गीतिका】*
*दिखे जो पोल जिसकी भी, उसी की खोलना सीखो【हिंदी गजल/गीतिका】*
Ravi Prakash
हम ख़फ़ा हो
हम ख़फ़ा हो
Dr fauzia Naseem shad
Loading...