Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Jul 2017 · 2 min read

“ज़िंदगी” कहानी

ज़िंदगी
********

धूप की तरह खिलखिलाती राहत की ज़िंदगी में इस तरह अँधेरी रात ग्रहण बन कर आएगी ये उसने तब जाना जब अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूझती, स्ट्रैचर पर जाती अपनी माँ को देखा । मन में अनगिनत विचारों की उथल-पुथल में घिरी वह खिड़की की तरफ मुँह किए अपने आँसू पीकर कभी न बुझने वाली प्यास को तृप्त करने में लगी थी। आज अकेलेपन का भयावही अहसास उसे निगलता सा नज़र आ रहा था। मैं अपलक उसकी टूटती हुई उम्मीदों को देख रही थी।पास जाकर मैंने ज्योंहि उसके कंधे पर हाथ रखा वो चौंक कर मुड़ी और मुझसे लिपट कर फफक फफक कर रोने लगी। अपनों की जुदाई का अहसास क्या होता है ये उसी अस्पताल में मैंने एक दिन पहले कौमा में गए अपने पिता को देख कर जाना था। बहन से लिपटी बार-बार मैं यही कह रही थी -“जीजी, हम अनाथ हो गए।” जीजी सच्चाई का कड़वा घूँट पीती हुई मेरे सिर पर हाथ फेरकर कर कह रही थीं – ऐसा क्यों कहती है पगली?? हम सब हैं ना..एक -दूसरे का सहारा। कुछ नहीं होगा पापा को।” आज उसी दौर से गुजरती राहत को गले से लगाए आपबीती याद करके मेरी आँखों से आँसू बह निकले। थरमस से जूस निकाल कर राहत को देते हुए मैंने उसे अपने पास बैठाया ही था कि दर्द भरी चींखों और रुदन के स्वर कान को भेदते हुए सुनाई पड़े । दस साल के मासूम अजय को ईश्वर ने सदा के लिए चिर निद्रा में सुला दिया था। कैसा है नियति का खेल ? जिस अजय के जन्म लेने पर ढोल- नगाड़े बजे थे , जिन बाँहों ने उसे झूला झुलाया था आज वही बाँहें उसकी लाश लिए खड़ी थीं। ज़िंदगी की वास्तविकता से अस्पताल में यूँ मुलाकात होगी, कभी सोचा न था। वेदना के इस साम्राज्य में हम अजनबी एक-दूसरे को गले से लगा कर ,आँसू पोंछते हुए ईश्वर से सबकी सलामती की दुआ माँग रहे थे।देखते -देखते आँखों में रात गुज़र गई ।सूर्य की स्वर्णिम आभा फिर नई सुबह लिए लालिमा छटकाती उम्मीद की किरण बनकर आई । एकाएक कानों में मिश्री घोलते मिसेज बनर्जी के सुमधुर स्वर सुनाई पड़े… ज़िंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा ,ज़िंदगी ग़म का सागर भी है हँस के उस पार जाना पड़ेगा….। थाली में संदेश लिए बड़े प्यार से एक-एक के मुँह में खिलाती और सिर पर हाथ फेरती मिसेज बनर्जी ने हम सबके चेहरे पर मृदु मुस्कान भरते हुए उनके साथ ये गीत गाने का आग्रह किया। हम सब गीत गाते हुए अपने ग़मों को भूल कर मुस्कुराने लगे। ऑपरेशन थियेटर की हरी बत्ती देखकर मायूसी का आलम खुशियों में बदल गया। राहत माँ को स्ट्रैचर पर बाहर आते देख कर फूली नहीं समा रही थी।

डॉ. रजनी अग्रवाल “वाग्देवी रत्ना”
संपादिका-साहित्य धरोहर
महमूरगंज, वाराणसी (मो.-9839664017)

Language: Hindi
1 Like · 610 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from डॉ. रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना'
View all
You may also like:
🦋 आज की प्रेरणा 🦋
🦋 आज की प्रेरणा 🦋
Tarun Singh Pawar
* भावना स्नेह की *
* भावना स्नेह की *
surenderpal vaidya
सुनो जीतू,
सुनो जीतू,
Jitendra kumar
स्वप्न मन के सभी नित्य खंडित हुए ।
स्वप्न मन के सभी नित्य खंडित हुए ।
Arvind trivedi
तुम गंगा की अल्हड़ धारा
तुम गंगा की अल्हड़ धारा
Sahil Ahmad
।। रावण दहन ।।
।। रावण दहन ।।
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
2632.पूर्णिका
2632.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
ये मन तुझसे गुजारिश है, मत कर किसी को याद इतना
ये मन तुझसे गुजारिश है, मत कर किसी को याद इतना
$úDhÁ MãÚ₹Yá
एक ऐसा दृश्य जो दिल को दर्द से भर दे और आंखों को आंसुओं से।
एक ऐसा दृश्य जो दिल को दर्द से भर दे और आंखों को आंसुओं से।
Rekha khichi
सागर
सागर
नूरफातिमा खातून नूरी
मत याद करो बीते पल को
मत याद करो बीते पल को
Surya Barman
ये तो मुहब्बत में
ये तो मुहब्बत में
Shyamsingh Lodhi (Tejpuriya)
*रामदेव जी धन्य तुम (नौ दोहे)*
*रामदेव जी धन्य तुम (नौ दोहे)*
Ravi Prakash
गुनाह ना करके भी
गुनाह ना करके भी
Harminder Kaur
तलाश है।
तलाश है।
नेताम आर सी
विपक्ष से सवाल
विपक्ष से सवाल
Shekhar Chandra Mitra
"जाग दुखियारे"
Dr. Kishan tandon kranti
हर एकपल तेरी दया से माँ
हर एकपल तेरी दया से माँ
Basant Bhagawan Roy
वक्त के आगे
वक्त के आगे
Sangeeta Beniwal
Teri gunehgar hu mai ,
Teri gunehgar hu mai ,
Sakshi Tripathi
दीवाली की रात आयी
दीवाली की रात आयी
Sarfaraz Ahmed Aasee
कुछ अपने रूठे,कुछ सपने टूटे,कुछ ख़्वाब अधूरे रहे गए,
कुछ अपने रूठे,कुछ सपने टूटे,कुछ ख़्वाब अधूरे रहे गए,
Vishal babu (vishu)
इतने दिनों बाद आज मुलाकात हुईं,
इतने दिनों बाद आज मुलाकात हुईं,
Stuti tiwari
नज़राना
नज़राना
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
Life is proceeding at a fast rate with catalysts making it e
Life is proceeding at a fast rate with catalysts making it e
Sukoon
लोगों की फितरत का क्या कहें जनाब यहां तो,
लोगों की फितरत का क्या कहें जनाब यहां तो,
Yogendra Chaturwedi
युगांतर
युगांतर
Suryakant Dwivedi
कितना अच्छा है मुस्कुराते हुए चले जाना
कितना अच्छा है मुस्कुराते हुए चले जाना
Rohit yadav
"निरक्षर-भारती"
Prabhudayal Raniwal
मेरे 20 सर्वश्रेष्ठ दोहे
मेरे 20 सर्वश्रेष्ठ दोहे
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
Loading...