Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Jun 2021 · 4 min read

गृहस्थ प्रबंधन!

पांच जनों का हो परिवार,
तो राशन कितना लगता है,
एक वक्त के भोजन का,
इतना तो प्रबंधन करना पड़ता है,
गेहूं चावल मंडवा झंगोरा,
आधे सेर का एक कटोरा!

दाल या सब्जी,
जो सहजता से सुलभ है,
उसी पर घर गृहस्थी,
की गुज़र बसर है,
साथ में यह भी सामाग्री चाहिए,
छौंक को तड़का,मेथी जखिया,
लहसुन प्याज,जीरा धनिया,
घी तेल जैसी भी हो व्यवस्था,
नमक मिर्च हल्दी मसाले,
स्वाद बढ़ाने को ये भी डालें!

यही दिनचर्या सुबह शाम है चलती,
तब जाकर पेट की भूख है टलती,
इतना कुछ पाने में कितना खर्च लगता है,
उसका हिसाब इस तरह से चलता है!
आटा चावल पर खर्च है चालीस रुपया,
दाल साग सब्जी पर भी तीस चालीस रुपया,
घी तेल मिर्च-मसाला,
बीस तीस रूपए इस पर भी डाला ,
जोड़ घटा कर देख भाल कर,
एक सौ का पत्ता तो खर्च कर ही डाला!

चाय सुबह की,
और नास्ता पानी,
चाय सांझ की,
एवं जुगार करने की रवानी,
इसमें भी कुछ खर्चा आता है,
दूध चाय, गुड़ या शक्कर,
बासी भोजन या फिर ,
बैकरी का लगता चक्कर!
इसमें भी चालीस-पचास लग जाते हैं,
एक दिन में डेढ़ सौ रुपए खर्च आते हैं,
हर दिन काम काज नहीं मिलता है,
हफ्ते में एक दो दिन नागा रहता है,
दुःख बिमारी का अलग झमेला है,
दवा दारू पर भी खर्च नहीं नया नवेला है!

बच्चों की शिक्षा दिक्षा की भी चिंता सताती है
स्वंय चाहे कुछ कमी रह जाएं पर उनकी मांग पूरी की जाती है,
बच्चों की आवश्यकता को पूरा करते हैं,
तो घर की आवश्यकताओं पर कटौती करते हैं,
फिर भी गुजर बसर नहीं कर पाते हैं,
जितना कमाते हैं,
उससे ज्यादा खर्च उठाते हैं,
झूठ बोल कर उधार कर आते हैं,
देते हुए नजर चुराते हैं,
एक आम इंसान की यह जिंदगानी है,
हर आम नागरिक की यही कहानी है!
काम धाम है तो उम्मीद बंधी रहती है,
घर पर बैठ कर तो जिंदगी दुभर रहती है,
कोई ना कोई झमेला उठ खड़ा होता है,
बात बे बात पर झगड़ा फिसाद होता है,
काम पर जाकर शरीर जरुर थकता है,
किन्तु मन मस्तिष्क दुरस्त रहता है!

काम पर जाना भी कुछ आसान काम नहीं है,
समय पर पहुंचने का आभास तमाम रहता है,
कभी कभी थोड़ी सी भी देरी वाहन छुड़ा देती है,
दूसरे वाहन के आने में देरी रहती है,
तब भागम भाग में रहना पड़ता है,
वाहन पर चढ़ने का जुनून सिर पर चढ़ा रहता है,
आस पास के लोगों से ताने बोली सुननी पड़ती है,
पर सवारी मिल गई है उसकी खुशी रहती है,
हां आने जाने का किराया तो चुकाना पड़ता है,
अपनी आमदनी में से ही यह भी घटता है!
यह व्यथा कथा हर बार सामने रहती है,
काम पर जाएं या फिर घर पर ही रहें,
झेलनी तो घर के मुखिया को ही पड़ती है,
घर गृहस्थी का संचालन,
कितना दुरुह होता है यह प्रबंधन,
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया,
क़िस्सा है पुराना, नहीं है कोई नया!

एक आम इंसान की यह व्यथा कथा,
जान लीजिए साहेब जी ,
कुछ ऐसी व्यवस्था बना लीजिए,
मेरे साहेब जी,
जिसमें हर एक इंसान की सुनिश्चित आय अर्जित हो,
उस पर दिन रात खपने की चिंता ना निर्धारित हो,
वह भी आराम से सप्ताह में एक दिन गुजार सके,
बिना इस भय के की आज की आमदनी का क्या हो,
वह भी अन्य इंसानों की तरह अपने को सुरक्षित महसूस करे,
उसे भी यह अहसास हो कि वह भी इस देश का नागरिक है,
ठीक उसी तरह जैसे, उसके आस पड़ोस के लोग रहते हैं,
उसे भी देश के संसाधनों का हकदार मानिए,
उसके लिए भी एक अदद आय का साधन जुटाइए,

वह आपसे आपकी सत्ता की भागीदारी नहीं मांगता है,
वह आपसे आपके द्वारा अर्जित सुख सुविधाएं नहीं चाहता है,
नहीं है चाह उसको ठाठ-बाट की,
नहीं है मोह उसको राज पाट की,
वह तो थोड़ी सी इंसानियत की चाह रखता है,
वह कहां किसी के सुख में व्यवधान करता है,
कहां वह आपसे सत्ता का हिसाब किताब मांगता है,
वह तो दो जून की रोजी-रोटी का थोड़ा सा काम मांगता है!

वह तो अपनी ही छोटी सी दुनिया में मस्त रह सकता है,
उसे नहीं किसी के नाज नखरों की परवाह है,
उसे शिकवा है तो बस इतना ही,
उसे नक्कारा ना समझा जाए,
उसके हाथ में भी काम हो,
उसे मुफ्त का राशन कहां गवारा है,
लेकिन बना रहे हैं आप ही हमें परजीवी,
हाथ को काम दे रहे हो नहीं,
तब भुख की आग मिटाने को ,
फैला रहा हूं मैं अपने हाथ को,
वर्ना मुझे भी नहीं है गवारा,
यूं ही चिल्ला कर कुछ कहने को,
माना कि अपनी भाग्य रेखा में,
सुख नहीं लिखा होगा,
पर घुटन भरा हुआ जीवन तो,
तुम्हें भी दिख रहा होगा,
बना रहे सुख साधन तुम्हारा,
कर दो मेरे साहेब, जी!
कुछ कष्ट भी कम हमारा,
हमारी घर गृहस्थी का,
इतना तो प्रबंधन कर दो जी,
हमें भी अपने निगाहों के दायरे में रख लो जी!!

Language: Hindi
4 Likes · 4 Comments · 626 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Jaikrishan Uniyal
View all
You may also like:
सुख दुःख मनुष्य का मानस पुत्र।
सुख दुःख मनुष्य का मानस पुत्र।
लक्ष्मी सिंह
ग्रंथ
ग्रंथ
Tarkeshwari 'sudhi'
अब युद्ध भी मेरा, विजय भी मेरी, निर्बलताओं को जयघोष सुनाना था।
अब युद्ध भी मेरा, विजय भी मेरी, निर्बलताओं को जयघोष सुनाना था।
Manisha Manjari
नफरतों से अब रिफाक़त पे असर पड़ता है। दिल में शक हो तो मुहब्बत पे असर पड़ता है। ❤️ खुशू खुज़ू से अमल कोई भी करो साहिब। नेकियों से तो इ़बादत पे असर पड़ता है।
नफरतों से अब रिफाक़त पे असर पड़ता है। दिल में शक हो तो मुहब्बत पे असर पड़ता है। ❤️ खुशू खुज़ू से अमल कोई भी करो साहिब। नेकियों से तो इ़बादत पे असर पड़ता है।
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
#क़तआ (मुक्तक)
#क़तआ (मुक्तक)
*Author प्रणय प्रभात*
2851.*पूर्णिका*
2851.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
भाव गणित
भाव गणित
Shyam Sundar Subramanian
मंगल मय हो यह वसुंधरा
मंगल मय हो यह वसुंधरा
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
रामभक्त शिव (108 दोहा छन्द)
रामभक्त शिव (108 दोहा छन्द)
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
Seema gupta,Alwar
नारी को सदा राखिए संग
नारी को सदा राखिए संग
Ram Krishan Rastogi
मां के आंचल में कुछ ऐसी अजमत रही।
मां के आंचल में कुछ ऐसी अजमत रही।
सत्य कुमार प्रेमी
हम हिंदुस्तानियों की पहचान है हिंदी।
हम हिंदुस्तानियों की पहचान है हिंदी।
Ujjwal kumar
तुझसे वास्ता था,है और रहेगा
तुझसे वास्ता था,है और रहेगा
Keshav kishor Kumar
अब बस बहुत हुआ हमारा इम्तिहान
अब बस बहुत हुआ हमारा इम्तिहान
ruby kumari
💐💐कुण्डलिया निवेदन💐💐
💐💐कुण्डलिया निवेदन💐💐
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
आप क्या ज़िंदगी को
आप क्या ज़िंदगी को
Dr fauzia Naseem shad
आज के समय में शादियां सिर्फ एक दिखावा बन गई हैं। लोग शादी को
आज के समय में शादियां सिर्फ एक दिखावा बन गई हैं। लोग शादी को
पूर्वार्थ
मानवता दिल में नहीं रहेगा
मानवता दिल में नहीं रहेगा
Dr. Man Mohan Krishna
जब तात तेरा कहलाया था
जब तात तेरा कहलाया था
Akash Yadav
मनमर्जी की जिंदगी,
मनमर्जी की जिंदगी,
sushil sarna
जिया ना जाए तेरे बिन
जिया ना जाए तेरे बिन
Basant Bhagawan Roy
करके याद तुझे बना रहा  हूँ  अपने मिजाज  को.....
करके याद तुझे बना रहा हूँ अपने मिजाज को.....
Rakesh Singh
*माँ गौरी कर रहे हृदय से पूजन आज तुम्हारा【भक्ति-गीत 】*
*माँ गौरी कर रहे हृदय से पूजन आज तुम्हारा【भक्ति-गीत 】*
Ravi Prakash
चाहत
चाहत
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
मसला सिर्फ जुबान का हैं,
मसला सिर्फ जुबान का हैं,
ओसमणी साहू 'ओश'
पिता का पेंसन
पिता का पेंसन
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
गुरु असीम ज्ञानों का दाता 🌷🙏
गुरु असीम ज्ञानों का दाता 🌷🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
Kahi pass akar ,ek dusre ko hmesha ke liye jan kar, hum dono
Kahi pass akar ,ek dusre ko hmesha ke liye jan kar, hum dono
Sakshi Tripathi
"बह रही धीरे-धीरे"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...