Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Mar 2020 · 4 min read

कुप्रबंधन का कोरोना

मिस्टर परफेक्ट अर्थात हमारे प्रथमसेवक शनिवार 21 मार्च की रात्रि 8 बजे टीवी पर अवतरित हुए. पहले उन्होंने चिंतातुर शब्दों में कोरोना की वैश्विक विभीषका का जिक्र किया. साथ ही घोषणा कर दी कि आज रात्रि 12 बजे से दूसरे दिन रात्रि 9 बजे तक के लिए जनता-कर्फ्यू होगा जिसमें जनता को घर के अंदर ही रहना है. इसके साथ ही जनता से यह अपील की कि 22 तारीख की शाम 5 बजे कोरोना जैसी महामारी के इस दौर में काम करनेवाले स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडियाकर्मी और अन्य इमरजेंसी सेवाओं में लगे अन्य लोगों के सम्मान में थाली, ताली और घंटा बजाएं. बस क्या था लोगों ने 5 बजे तक तो जनता-कर्फ्यू को कामयाब बनाया लेकिन जैसे ही 5 बजते हैं लोग भीड़ की शक्ल में घरों, कालोनियों से निकलकर सड़कों पर आकर थाली, ताली और घंटे का ऐसा नाद करते हैं जैसे वे कोरोना को चैलेंज कर रहे हों, और यह आवाज सुनकर कोरोना वायरस भाग जाएगा. यह दृश्य में बचपन में गांवों में उस वक्त देखा करता था जब अचानक ही कभी ओले बरसने लगते थे, तब गांव की महिलाएं सूप और मूसल को जोर-जोर से हिलाते हुए स्थानीय बोली में कुछ शब्दसमूह बुदबुदातीं और फिर उन्हें जोरों से आंगन में फेंक देती थीं. कुछ समय बाद ओले बरसने रुक जाते थे. लोगों को लगता था कि उनके ऐसा करने से ही ओले बरसने रुक गए. 22 तारीख की शाम 5 बजे थाली और घंटा बजाने के दृश्य को जब मैंने देखा तो पता चला कि आज भी देश की जनता टोने-टोटके के फ्रेम में अटकी हुई है. फिर 23 मार्च को बड़े पैमाने पर गौमूत्र पार्टी और उसके समर्थन में भाजपा नेताओं की ओर से बयान भी आए. देश की जनता यह समक्षकर निश्चिंंत हो गई कि अब कोरोना भाग जाएगा.
इसके बाद मिस्टर परफेक्ट अर्थात हमारे प्रथमसेवक 24 मार्च की रात्रि ठीक 8 बजे फिर अवतरित होते हैं और अचानक ही रात्रि 12 बजे से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर देते हैं. इसमें वे आपदा के नियंत्रण और प्रबंधन की कोई भी रूपरेखा और पैकेज-योजना पेश नहीं करते. नतीजतन वही हुआ जो जिसकी आशंका हर सोच-विचार रखनेवाला देश का नागरिक कर रहा था. दो दिन बाद वित्तमंत्री दस हजार करोड़ के पैकेज के साथ तीन महीने के राशन की घोषणा करती है. यहां भी इसके वितरण और मजदूरों के प्रबंधन और उनके ठहराव पर कोई चर्चा नहीं होती. स्थानीय प्रशासन और स्थानीय स्वराज संस्थाएं केवल लोगों को बाहर जाने से रोकने के कोई उपाययोजना नहीं अपनातीं.
इसका नतीजा यह निकलता है कि लाखों मजदूर सड़कों पर उतर आए और लॉकडाउन की संकल्पना ही फेल हो जाती है. सड़Þकों पर पलायन करते कामगारों और उनके परिवारों का उमड़ा सैलाब किसी भी भावुक व्यक्ति को अंदर से हिला देने वाला है. कहीं कोई सवारी नहीं, खाना-पीना उपलब्ध नहीं, लेकिन साहस के साथ ये पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घरों की ओर चले जा रहे. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा आदि से भी इस तरह पलायन देखा गया है. हालांकि दिल्ली जैसी विस्फोटक स्थिति कहीं पैदा नहीं हुई. लॉकडाउन का मतलब है कि जो जहां है वही अपने को कैद कर ले. कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने का यही एकमात्र विकल्प है. लेकिन ये जीवन में पैदा हुए अभाव, या पैदा होने वाले अभाव के भय, पीठ पर किसी आश्वासन भरे हाथ के न पहुंचने तथा अन्य प्रकार के भय एवं कई प्रकार के अफवाहों के कारण पलायन कर रहे हैं.
हालांकि इस दृश्य को देखने के बाद गृह मंत्रालय सक्रिय हुआ. सभी राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र लिखकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन के दौरान सभी प्रवासी कृषि, औद्योगिक व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए खाने-पीने और ठहरने की उचित व्यवस्था करने को कहा. कहा गया कि बड़ी तादाद में पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को बीच रास्ते में ही रोक कर उन्हें समझाया जाए और उनकी देखरेख की जाए. इसमें यह भी कहा गया कि विद्यार्थियों और कामकाजी महिलाओं को भी उनकी मौजूदा जगह पर ही सारी सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े. साथ ही होटलों, किराए के मकानों और हॉस्टलों में रह रहे लोगों का प्रवास सुनिश्चित करें ताकि लोग जहां कहीं भी हैं, उनका वहीं सुरक्षित रहना सुनिश्चित हो सके.
काश कितना अच्छा होता कि लॉकडाउन की घोषणा करने के पूर्व सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए स्वयं ब्लूप्रिंट तैयार करती और राज्य सरकारों को भी इसस स्थिति से निपटने के लिए योजना बनाने को कहती लेकिन ऐसा नहीं किया गया. फिर भी भक्तवृंद इन तमाम विफलताओं पर चर्चा करने की बजाय मोदी-गान में जुटे हुए हैं. सच तो यह है कि डब्ल्यूएचओ के डायरेक्शन के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा पहले ही की जानी थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो 12 फरवरी को ही ट्वीट कर सरकार को इसके लिए आगाह कर दिया था लेकिन उनकी बातों को देश में भय फैलानेवाला बताकर नजरअंदाज कर दिया गया था.

29 मार्च 2020, रविवार

Language: Hindi
Tag: लेख
4 Likes · 3 Comments · 362 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
प्रेम【लघुकथा】*
प्रेम【लघुकथा】*
Ravi Prakash
बेरूख़ी के मार से गुलिस्ताँ बंजर होते गए,
बेरूख़ी के मार से गुलिस्ताँ बंजर होते गए,
_सुलेखा.
उतर गए निगाह से वे लोग भी पुराने
उतर गए निगाह से वे लोग भी पुराने
सिद्धार्थ गोरखपुरी
वायदे के बाद भी
वायदे के बाद भी
Atul "Krishn"
धन्य होता हर व्यक्ति
धन्य होता हर व्यक्ति
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
एक ही तो, निशा बचा है,
एक ही तो, निशा बचा है,
विनोद कृष्ण सक्सेना, पटवारी
होंसला
होंसला
Shutisha Rajput
जय जय जगदम्बे
जय जय जगदम्बे
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
चाय
चाय
Dr. Seema Varma
नीला अम्बर नील सरोवर
नीला अम्बर नील सरोवर
डॉ. शिव लहरी
स्वप्न बेचकर  सभी का
स्वप्न बेचकर सभी का
महेश चन्द्र त्रिपाठी
Khahisho ki kashti me savar hokar ,
Khahisho ki kashti me savar hokar ,
Sakshi Tripathi
"खैरात"
Dr. Kishan tandon kranti
ସେହି କୁକୁର
ସେହି କୁକୁର
Otteri Selvakumar
गुलदानों में आजकल,
गुलदानों में आजकल,
sushil sarna
आज भगवान का बनाया हुआ
आज भगवान का बनाया हुआ
प्रेमदास वसु सुरेखा
विकलांगता : नहीं एक अभिशाप
विकलांगता : नहीं एक अभिशाप
Dr. Upasana Pandey
रूपसी
रूपसी
Prakash Chandra
पहला खत
पहला खत
Mamta Rani
अहिल्या
अहिल्या
Dr.Priya Soni Khare
देकर हुनर कलम का,
देकर हुनर कलम का,
Satish Srijan
जन्मदिन पर आपके दिल से यही शुभकामना।
जन्मदिन पर आपके दिल से यही शुभकामना।
सत्य कुमार प्रेमी
पंक्षी पिंजरों में पहुँच, दिखते अधिक प्रसन्न ।
पंक्षी पिंजरों में पहुँच, दिखते अधिक प्रसन्न ।
Arvind trivedi
अजनबी बनकर आये थे हम तेरे इस शहर मे,
अजनबी बनकर आये थे हम तेरे इस शहर मे,
डी. के. निवातिया
रहस्य-दर्शन
रहस्य-दर्शन
Mahender Singh
नाम मौहब्बत का लेकर मेरी
नाम मौहब्बत का लेकर मेरी
Phool gufran
देश के खातिर दिया जिन्होंने, अपना बलिदान
देश के खातिर दिया जिन्होंने, अपना बलिदान
gurudeenverma198
डमरू वीणा बांसुरी, करतल घन्टी शंख
डमरू वीणा बांसुरी, करतल घन्टी शंख
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
कई बार हम ऐसे रिश्ते में जुड़ जाते है की,
कई बार हम ऐसे रिश्ते में जुड़ जाते है की,
पूर्वार्थ
*मन राह निहारे हारा*
*मन राह निहारे हारा*
Poonam Matia
Loading...